
हाय दोस्तों ! आपने कभी ये सोचा है कि पुरे दिन मे बे फालतू की कितनी बातेँ करते हैं ? बिना मतलब के कितना सोचते हैं ? कितना टाइम बर्बाद करते हैं ? बीता हुआ वक्त लौटकर नही आता ये जानते हुए भी हम कितना समय बर्बाद करते हैं । जिदगी में कामयाब होना है तो वक्त की वेलूय समझनी होगी |
इन सब बातो में टाइम बर्बाद करने की बजाए अगर हम उन चीजों पर ध्यान फॉक्स करें जो हमारे लिए कम्पल्सरी हैं तो हम लाइफ में बेटर से बेटर कर सकते हैं | खुद को बेटर बना सकते हैं |
क्या कभी खुद से ये सवाल करते हैं की हमारी लाइफ का उद्देश्य क्या है ? इंसान की श्रेष्ठ और सफल पैतृक सम्पति यही है कि किसी न किसी उद्देश्य के लिए जिए | जीवन का मुख्य उद्देश्य सीधे तरीके से यही है कि जो तुम चाहते हो वो तुम्हें प्राप्त हो | न्यू इग्लैण्ड के महान उपदेशक होरेस बुशनेल कहा करते थे -
" सितारों के तले कही पर ईश्वर के पास आपके करने के लिए कोई काम है और इसे कोई दूसरा नही कर सकता "
कुछ लोगो को अपनी प्रतिभाएं खोजने और उनका सही इस्तेमाल करने में काफी समय लगता है | अगर आप पाते हैं कि अधेड़ अवस्था या इसके बाद भी आप कुछ हासिल नही कर पाए तो इसका मतलब ये नही है कि आप में कोई प्रतिभा नही है या आप आगे भी प्राप्त नही कर सकते |
जिसके जीवन में कोई उद्देश्य होता है उसके सामने चाहे कितनी ही मुश्किलें क्यों ना आये उनमे उद्देश्य पूरा करने का कोई खास गुण होता है |
मुश्किलो को पार करना ही अवसरों को जीतना है | खुशहाल जीवन जीना हमारा पहला उद्देश्य होना चाहिए | इंसान अपनी क्षमता व आत्मविश्वास के दम पर बेहतर जीवन का निर्माण कर सकता है | डेविड जार्डन ने कहा था कि -
" दुनिया हर उस व्यक्ति को जगह देने के लिए एक तरफ हट जाती है जो जानता है कि वह कहा जा रहा है | यह उन सभी लोगो पर लागू है जो ये जान जाते हैं कि वे कहा जा रहे हैं फिर चाहे ये जल्दी हो या देर से "
कोई भी महिला अपने आध्यात्मिक विकाश से आगे की तरफ जबर्दस्त छलांग लगा सकती है बशर्ते वह इस नतीजे पर पहुंच जाये कि उपयोगी बनना आकर्षक बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण है |
आप कई ऐसे लोगो से मिले होंगे जो अपनी जिंदगी बेमकसद गुजर रहे हैं ऐसे लोग किस्मत के रस्ते से जो भी पाते हैं उसे कबूल कर लेते हैं | क्या आप भी ऐसी जिंदगी जीना चाहेंगे ?
Jaruri hai😴
ReplyDelete