Monday, August 8, 2016

दोस्त की परिभाषा क्या है, इसकी जरूरत क्या है, और क्यों जरूरी है दोस्त बनाना !!!

                     


हैलो  दोस्तों ! आज दोस्त टॉपिक पर चर्चा करते हैं । दोस्ती क्या है ? इसकी जरूरत क्या है ? कैसे होने चाहिए सच्चे दोस्त ?

 दोस्ती की डेफिनेशन :- जो सुख में खुश हो , दुःख में दुखी हो , जरूरत पड़ने पर तन मन धन लगाने को तैयार हो , अगर कही कुछ गलत हो रहा है उसे सुधारे , गलती हो जाने पर  सबके सामने साथ दें  ,व अकेले में गलती बताएं मेरा मानना तो यही है।  
  
दोस्तों की जरूरत क्या है ? बचपन से लेकर बुढ़ापे तक इंसान को एक सच्चे दोस्त की जरूरत पड़ती है । सुख में दुःख में हँसी में गमी में कही घूमने व सही सलाह के लिए भी दोस्तों की जरूरत पड़ती है । कई बाते  तो ऐसी  होती हैं जो हम लाइफ में किसी से  भी शेयर नही कर पाते वो दोस्तों से करते हैं, एक दोस्त ही हमे सबसे ज्यादा समझ सकता है । रिसर्च में भी बताया गया है कि इंसान सबसे ज्यादा खुश दोस्तों में रहता है । 

दोस्त कैसे होने  चाहिए  ?  जो हमारे सुख दुःख   में काम आये । ये ना  हो की सुख में जलन हो, दुःख में बातें बनाएं, रोज आकर आपका समय बर्बाद करें । रिस्ते कभी तब नही टूटते जब आप के दुःख में काम ना आये बल्कि तब टूटते हैं जब सुख मे जलन की वजह से  साथ ना हो ।   






No comments:

Post a Comment