
दोस्तों ! अगर इंसान अपनी हर गलती से, हर इंसान से सीख लेता रहे तो जीवन के बहुत सारे दुःख दर्द निराशा और संताप को मिटा सकता है । सीखते रहने का मतलब है, लगातार विकास करते रहना। अगर आप थोड़ा सा ध्यान दो तो दुसरो से बहुत कुछ सीख सकते हो ।
जीवन में सीखते रहना क्यों जरूरी है %& अज्ञानता किसी भी क्षेत्र में हार्मफुल है । इसलिए बारीकियों को समझने का प्रयास करें। ये ध्यान रखना कि जीत व सम्मान हमेशा योग्यता व प्रतिभा से ही मिलती है। सीखना छोड़ने से आपकी योग्यता ठहर जाएगी । जो चीज हम नही जानते वो चीज हम सीख सकते हैं। हम दुसरो का अनुसरण करके ही वहां पहुच सकते हैं, जहां दूसरे पहुंचे हैं । जब हम सीखते हैं तो हमारी योग्यता व क्षमता दोनों ही बढ़ती जाती हैं ।
माइड ओपन रखें %& माइड ओपन रखकर ही आप कुछ सीख सकते हो, सीखा सकते हो । सवाल सोचने और करने से ही हमारा बौद्धिक विकाश होगा । लाइफ में सक्सेस होना चाहते हो तो जो सोचते हो उसे दुगना करो। हमारी प्रॉब्लम ही ये है, कि हम सोचते तो बहुत कुछ हैं लेकिन करते कम हैं। जहां आप पहुंचना चाहते हो वहां सिर्फ सोच कर या सीखकर नही पहुच सकते,वहां पर आप बेहतर तरीके से कर के पहुंच सकते हो ।
सीखने के लिए समय इन्वेस्ट करें %&अगर आप कुछ सीखना चाहते हो तो समय इनवेस्ट करना ही पड़ेगा । और समय का आभाव किसी के पास भी नही है सिर्फ सेल्फ मोटिवेशन का आभाव रहता है। अगर इंसान खुद मोटिवेट रहे तो सीखने के अनेक रस्ते खोज सकता है और सीखने के लिए समय निकल सकता है। सीखने के लिए खुद को मोटिवेट करें,सभी दुवार खुल जायेगे। समय अपने आप मिलने लगेगा। हर रोज कुछ नया सीखने की कोशिस करें । बेहतर करने के लिए योग्यता बढ़ानी जरूरी है किसी समझदार व्यक्ति ने कहा है कि--
"सीखने के लिए पहले जो जरूरी है उससे शुरू करें और फिर जो मुमकिन है उसे करें और फिर आप नामुमकिन काम भी करने लगोगे "
अलग अलग फिल्ड के लोगो से मिलिए %&उनसे सवाल करिए । अँधेरे की शिकायत करने से अच्छा है कि दीपक जलाओ । जिस चीज का आपको पता नही है उसका पता लगाओ । हर फिल्ड के लोगो से आपको कुछ ना कुछ सीखने के लिए जरूर मिलेगा । और जब आप मिलोगे व सवाल करोगे तभी तो आगे बढ़ोगे। जिस तरह स्कुल की सीखी हुई बातें महत्वपूर्ण हैं इसी तरह व्यवहारिक ज्ञान और धन सम्बन्धी जानकारी भी जरूरी हैं । अगर आप को अपनी फिल्ड की नॉलिज नही है तो मोके आएंगे और चले जायेगें । और आपको पता ही नही चलेगा। इसलिए अपनी फिल्ड की जानकारी और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता होनी अनिवार्य है ।
योग्य व श्रेष्ठ आचरण वाले इंसान से कुछ भी पूछने में कभी संकोच ना करें %&कई लोग ना जानते हुए भी संकोच करते हैं । जिस चीज या काम के बारे में आप नही जानते उसे पूछने में संकोच कैसा किसी काम का ना आना गलत नही है उसे ना सीखना गलत है । जो काम नही आता उसे छोटे बच्चो से भी सीखने में संकोच नही करना चाहिए । और जो बात आपको बड़ो की भी गलत लग रही है उसकी उपेक्षा करनी चाहिए। लेकिन अपमान नही जब आपके अंदर कुछ सीखने की इच्छा होती है, तभी आप कुछ सीख सकते हो । जिस काम को आप जितना सीखते जाते हो उतनी बारीकियों का पता चलता जाता है । और जितना आप ज्ञानी हो उतना ही आपको अज्ञानता का पता चलता जाता है । ईसाक न्यूट का कहना है कि ---
"जो हम जानते है वो एक बूंद है, जो नही जानते वह एक सागर है "
No comments:
Post a Comment