Monday, August 8, 2016

कर्म से भाग्य का निर्माण !!!

                          
कहते हैं कि सफलता व असफलता में हमारे भाग्य का हाथ होता  है । लेकिन भाग्य ही सब कुछ नही है,  इंसान के  कर्म ही भाग्य की रचना करते हैं। इसलिए हमेशा सही कर्म करते रहे तभी भाग्य साथ देगा ।   


कर्म और भाग्य एक दूसरे के पूरक हैं :- कर्म किये बगैर भाग्य साथ नही देता और भाग्य के बिना कर्म नही फलता ।  हाँ यदि मनुष्य कर्म प्रधान है तो भाग्य उससे ज्यादा देर विमुख नही हो सकता । भाग्य से आप विरासत में धन पा सकते हो कामयाबी नही । कामयाबी  तो आप पुरुषार्थ से ही पा सकते  ।  

'' कुछ लोग कहते हैं जब भाग्य ही सब कुछ है, तो मेहनत करना बेकार है ।वही अगर भाग्य में लिखा हो कि मेहनत करने से मिलेगा तब क्या करोगे ?"
             - चाणक्य    

भाग्य भरोसे बैठे रहकर आप को कुछ नही मिलेगा। बल्कि  कर्म से आपको सब कुछ मिल सकता । भाग्य भी उनकी मदद करता है जो कर्म करते हैं । पुरुषार्थ  से ही इंसान कई  गुना प्राप्त करता है । मेरा मानना है की 50 % किस्मत होती है और 50% कर्म । अगर आप कर्म नही करोगे तो किस्मत का लिखा भी आपको नही मिलेगा। और अगर आप कर्म करते हैं तो आप की किस्मत में जो नही लिखा उसे भी हासिल कर सकते हो । भाग्य से आप कर्म को नही जीत सकते ,कर्म से आप भाग्य को जीत सकते हो ।   


कर्महीन व्यक्ति ही इछित चीजो से वंचित रहते हैं :- पुरुषार्थ से मनुष्य अपने भाग्य को बदल सकता है । जो चाहता है वो सब हासिल कर सकता है । भगवान श्रीकृष्ण  ने भी महाभारत में कर्म पर जोर दिया है । कर्म प्रधान व्यक्ति  हर हाल में फूलते फलते हैं ,विपरीत परिस्थितियों में भी वे हर समस्या का समाधान निकाल लेते हैं। और ये गुण ही उन्हें सफलता की सीढ़ी चढ़ाता हैं । कहते भी हैं की भगवान भी उन्ही की मदद करते है जो खुद की करते हैं । अर्थवेद में भी आया है -

                     "मेरे दाएं  हाथ में कर्म है और बाएं हाथ में विजय"  

अगर आप कामयाब नही हो रहें है तो किस्मत को दोष  देने की बजाएं, ज्योतषियो से पूछने की बजाएं, खुद से पूछे की  में कामयाब क्यों नही हो पा रहा ? और हम खुद से कभी नही पूछते, जिस दिन खुद से पूछकर उस समस्या का हल निकाल लोगे उस दिन कामयाब हो जाओगे । इसलिए सिर्फ निस्वार्थ कर्म करो, कर्म ही तुम्हें मंजिल तक पहुचायेगा ।किसी ने सही कहा है -  

              "कोई भी व्यक्ति कर्म से महान बनता है जन्म से नही "




1 comment:

  1. This is very strict topic on our life👌👌

    ReplyDelete