
क्या हम किसी एक चीज को फॉलो करके सक्सेस हो सकते हैं ? क्या एक खूबी हमे सक्सेस बना सकती है ? 'नही दोस्तों ' हमारी एक खूबी किसी भी फीड में सक्सेस नही दिला सकती । सक्सेस के लिए निपुणता जरूरी है जब तक आप के अंदर एक भी कमी है तब तक आप सक्सेस नही हो सकते । सक्सेस के लिए कई चीजों का होना अनिवार्य है जैसे -
जिद्दी होना 1 :- किसी भी कार्य में सक्सेस होने के लिए सक्सेस होने की जिद्द होना अनिवार्य है | जिद्द ही आपको सक्सेस की राह दिखाती है । जिद्दी इंसान बाकि लोगो से कुछ हटकर होता है । उसे जीतने की जिद होती है उसे अपने लक्ष्य के सिवाय अपनी मंजिल के सिवाय कुछ और नही दिखाई देता। जब तक किसी लक्ष्य को पाने की, किसी मंजिल तक पहुचने की जिद नही होगी, तब तक उस लक्ष्य तक पहुंचा ही नही जा सकता । आप किसी भी सक्सेस इंसान को देख लो आज वो जिस मुकाम पर है वहा तक पहुंचने के लिए उन्होंने खुद से जिद की थी । वे उसी जिद्द की बदौलत बुलंदियों तक पहुंचे हैं । दुनियां में आज तक जो भी बड़े परिवर्तन होते हैं वे किसी ना किसी की जिद की वजह से होते हैं । जब इंसान के अंदर जिद आ जाये तो फिर उसे कोई भी मुश्किल कोई भी समस्या या कोई भी असफलता रोक नही पाती। जिद्दी व्यक्ति जो चाहता है उसे पा कर ही रहता।
कड़ी मेहनत 2 :-अगर जीवन में कामयाब होना है तो लगातार कड़ी मेहनत करनी ही होगी | उसमे एफर्ट डालना ही होगा और बेस्ट काम करना है तो बेस्ट एफर्ट डालना होगा | जितना अधिक एफर्ट डालोगे उतना अच्छा काम होगा | जिंदगी में कामयाब होना है तो लगातार एफर्ट लगाना पड़ेगा | एफर्ट के बिना प्लांनिग धरी की धरि रह जाती हैं । आप जो भी कार्य करते हैं उसे बेहतर करने की कोशिस करें| क्युकि एवरेज एफर्ट तो सभी लोग लगा रहे हैं | और ये ना भूलें की सक्सेस कुछ कीमत देकर मिलती है और वह कीमत है कड़ी व लगातार महेनत और समय | विन्से लोम्बार्डी का कहना है कि -
" कठिन परिश्रम वह कीमत होती है जो हमे सफलता प्राप्त करने के लिए चुकानी पड़ती है , मुझे लगता है अगर आप ये कीमत चूका सकते हैं तो आप कुछ भी पा सकते हैं "
और कार्लिन पॉवेल का कहना है कि -
" कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता इसमें पसीना ,दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती "
धैर्य 3 :- दोस्तों! अगर आप में धैर्य की कमी है तो आप सक्सेस होने से पहले ही पलायन कर जाओगे जिसकी वजह से आप काबिल होते हुए भी सक्सेस का रस नही चख पाओगें । लेकिन सक्सेस चाहने वालो को धैर्य रखना कठिन लगता है | लेकिन धैर्य रखना होगा सही समय आने का इंतजार करना होगा | खुद को ये समझाना ही होगा कि जैसे रातो रात कोई बिल्डिंग तैयार नहीं हो सकती उसी तरह रातो रात सक्सेस भी नहीं हो सकते | कहते हैं कि -
और कार्लिन पॉवेल का कहना है कि -
" कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता इसमें पसीना ,दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती "
धैर्य 3 :- दोस्तों! अगर आप में धैर्य की कमी है तो आप सक्सेस होने से पहले ही पलायन कर जाओगे जिसकी वजह से आप काबिल होते हुए भी सक्सेस का रस नही चख पाओगें । लेकिन सक्सेस चाहने वालो को धैर्य रखना कठिन लगता है | लेकिन धैर्य रखना होगा सही समय आने का इंतजार करना होगा | खुद को ये समझाना ही होगा कि जैसे रातो रात कोई बिल्डिंग तैयार नहीं हो सकती उसी तरह रातो रात सक्सेस भी नहीं हो सकते | कहते हैं कि -
" घर बनाने में महीने लगते हैं और महल बनाने में साल लगते हैं "
4 योग्यता :- आप जो भी कार्य कर रहे हो अगर आपके अंदर वो योग्यता ही नही है तो आप सक्सेस नही हो पाओगे ।इसलिए आप जिस भी फिल्ड में काम कर रहें हैं उस की रिलेडिड ट्रेनिंग्स हमेशा लेते रहिये | अगर आप उन ट्रेनिंग्स को नहीं लेंगे तो आपको पता ही नहीं चलेगा कि आप जिस फिल्ड के अंदर काम कर रहे हैं उसमे क्या क्या नयी चीजे डवलप हो रही हैं |
No comments:
Post a Comment