दोस्तों ! किसी भी फिल्ड में सक्सेस होने के लिए सबसे पहले प्रभावी ढंग से बोलने की कला आना अनिवार्य है | बोलने के साथ -साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि रोजमर्रा के बिजनेस और सामाजिक जीवन में लोगो के साथ किस तरह व्यवहार करें |
समझदारी की कमी व अज्ञानता की वजह से इंसान जिंदगी में कितनी सारी गलतियां कर देता है | काश उस समय ये समझ सकें कि क्या करना हैं या कैसा व्यवहार करना है तो लाइफ में काफी परेशानियों से बच सकता है |
जो लोग बिजनेस में हैं उनके सामने लोगो को प्रभावित करना सबसे बड़ी चुनौती होती होगी | और जो गृहणी या अन्य क्षेत्र में हैं वे भी लोगो को प्रभावित करना चाहते होंगे |
कारनेगी फाउंडेशन फॉर द एडवांसमेन्ट ऑफ टीचिंग के तत्वधान में एक रिसर्च की गई | इससे एक बेहद महत्वपूर्ण तथ्य पता चला - एक ऐसा तथ्य जिसे कार्नेगी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुए अतिरिक्त अध्यनों ने सही ठहराया | इस शोध में पता चला कि किसी की आर्थिक सफलता का केवल 15 प्रतिशत ही तकनीकी ज्ञान पर निर्भर करता है | जबकि 85 प्रतिशत उसके व्यवहार की कला पर निर्भर करता है | यानी की उसका व्यक्तित्व और लोगो को नेतृत्व करने की उसकी कला उसे 85 प्रतिशत सफलता दिलवाती है |
किसी भी फिल्ड में सबसे ज्यादा सैलरी उन्हें नही मिलती जिनके पास उस फिल्ड का सबसे ज्यादा ज्ञान है बल्कि उन्हें मिलती है जिनमे व्यवहार की कला है | केवल तकनीकी ज्ञान या योग्यता के लिए आप किसी भी इजीनियर ,अकाउंटेंट आर्किटेक्ट को कुछ तनख्वाह पर नौकरी पर रख सकते हैं |
परन्तु अगर आपके अंदर तकनीकी ज्ञान भी है ,अपने विचारो को व्यक्त करने की कला भी है ,लीडर बनने की योग्यता है और लोगो में उत्साह भरने की छ मता है तो आप निश्चित रूप से उनसे अधिक कमा सकते हो | जॉन डी.रॉकफेयर ने कहा था -
सभी महानतम लीडर लोगो के साथ किस तरह व्यवहार करते थे हम उनकी जीवनियों में पढ़ते हैं जूलियस सीजर से लेकर थॉमस एडिसन तक सभी महान लीडर्स इस कला में निपुण थे तभी वे महान लीडर्स बने | इसलिए लोगो से व्यवहार करने की कला दुनियां की सभी चीज से ज्यादा कीमती है |
" हॉवर्ड के प्रसिद्ध प्रोफेसर विलियम जेम्स ने कहा था हम जो हो सकते हैं,उसकी तुलना में हम सिर्फ आधे जागे हुए ही होते हैं | हम अपनी योग्यता का बहुत कम हिस्सा हासिल कर पाते है | हम अपनी शारीरिक व मानसिक योग्यताओं का बहुत कम हिस्सा ही इस्तेमाल करते हैं | हम अपनी सम्भावनाओं का पुरा दोहन नही करते | उनके पास ऐसी बहुत सी छमता व शक्तियां होती हैं जिनका उपयोग करने में वो आमतौर पर असफल रहते हैं |
अगर आप अपनी छमताओ या शक्तियों से परिचित हो तो इन शक्तियों को जाग्रत करें ताकि आपका जीवन सुखमय बन सकें |
No comments:
Post a Comment