
प्रत्येक मनुष्य के पास प्रचुर अवसर होते हैं :- आपके जीवन में पहला कदम ही सबसे ज्यादा महत्व रखता है | बुद्धि मनुष्य को मिला ईश्वर का ऐसा वरदान है जिसकी वजह से वह नया काम कर सकता और स्वयं को प्रगति के पथ पर ले जा सकता है | जिस पल आप कोई अवसर पाते हैं व आपको लगता है कि आप उसके असली हकदार हैं तो ब्रह्मांडीय शक्तियां पाने लगते हैं | व्यक्ति का निर्माण सफलता और प्रसन्ता के लिए ही हुआ है तुम इसलिए पैदा हुए हो कि इस संसार में ऊचे उठो और उनत्ति करो |
चौकन्ने रह कर अवसर का इंतजार कीजिए :- लाइफ में कुछ बेटर करने का अवसर मिले इसका सब इंतजार करते हैं | लेकिन अवसर किसी का इंतजार नही करता | अवसर अपने समय पर आता है और चला जाता है | जो लोग जागरूक रहते हैं वे सुअवसर का फायदा उठा कर जिंदगी में उचाईयों को छूते है | सक्सेस की राह में कई मुश्किलें भी आती हैं :- जिनके चलते हम कई बार मुश्किलो में सही समय पर सही डिसीजन नही लेते या कार्य नही करते कल पर छोड़ देते हैं | स्वामी उमाकांन्तानंद जी कहते हैं कि -
" कल वो अश्क कुसुम है जिसे किसी ने नही देखा | सब इंतजार करते रहे की कल अश्क कुशम आयेगा,खिलेगा लेकिन वो कभी नही आया | कल कभी नही आता वो आज ही आता है "
"कल की धार पर ना जाने कितनो की प्रतिभाओं के गले कट गए कितनो के सपने अधूरे रह गए अवसर को कभी चूकना नही यही सफलता का रहस्य है | अब आप सोचोगे की अवसर का पता कैसे चले ? हमेशा सावधान रहे "
अवसर का फायदा उठाने के लिए रिस्क लेना जरूरी है :- माँ जब रिस्क लेती है तभी किसी बच्चे को जन्म देती है | पेरेंट्स भी बच्चो की पढ़ाई में रिस्क लेते हैं तभी कोई बच्चा पढ़ पाता | इंसान जब रिस्क लेता हैं तभी लाइफ में सक्सेस कहलाता | दोस्तों मेरा मानना है की सब से बड़ा रिस्क ये जीवन है जिस का कोई भरोषा नहीं फिर भी पागलों की तरह ये भी कर लें और ये भी ले लें के पीछे भागते रहते हैं |
जब किस्मत आगे बढ़ने का अवसर दे तो अवसर का फायदा उठाने से ना चूकें :- ये मौका बार बार नही मिलता | पता नहीं दुबारा मौका मिले भी या नहीं | अगर आप एक बार मौका चूक गए तो जिंदगी भर दुसरो के तलवे चाटने और पछताने के सिवाय आपको कुछ नहीं मिलेगा | और आप ये सोच कर पछताते रहोगे कि मुझे मौका मिला था मैने वो मौका खो दिया | इसलिए सावधान जब भी मौका मिले हर विपरीतपरस्थति को इग्नोर करते हुए मौके का फायदा उठाओ | ये याद रखो चुनौतियों के रूप में ही अवसर आते हैं |
बीता हुआ वक्त लौटकर नही आता :- ये जानते हुए भी कितना समय सोचने व सही डिसीजन लेने मे बर्बाद करते हैं । जिदगी में कामयाब होना है तो वक्त की वेलूय समझनी होगी | दंगल फिल्म में एक डायलोक था -
" अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करने के लिए भगवान ने इंसान को सीमित समय व सीमित ऊर्जा दी है इसलिए जरूरी है कि इंसान इसका उपयोग सोच समझ कर करें "
लाइफ में कुछ अच्छा करने के लिए हर दिन हर घण्टे मानसिक रूप से वहां रहना जरूरी है | क्यों कि हमारा मन बहुत ही चंचल है। इधर उधर बातें करने से अच्छा है कि आप किताब पढें । पढे हुए किसी एक विचार से आप की सोच बदल सकती है और सोच से जिदगी बदल सकती है आपका बात करने का ढंग बदल सकता है |