अगर आप लोगो का मार्ग दर्शन करना चाहते हैं और उन्हें लीडर्स के रूप में विकसित करना चाहते हैं तो आपको ये काम करने होंगे -
1 उनके वास्तविक रूप की सराहना करना 2 विश्वास करना कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे 3 उनकी उपलब्धियों की सराहना करना 4 उनके लीडर के रूप में अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को स्वीकार करना |
लीडर को ये पता होना चाहिए कि टीम को एक सूत्र में कैसे बांधा जाता है ?कुछ लोगो को ऊपर कैसे उठाया जाता है और बाकियों को जब तक शांत कैसे किया जाता है ? जब तक की टीम अंतत एक ही शुर में न धड़कने लगे |
में हमेशा तीन बातें कहता हूं : अगर कोई काम बिगड़ जाता है तो ये मैने किया है या मेरी वजह से बिगड़ा है | या कोई काम आधा अच्छा है तो हमने किया है || अगर कोई काम वाकई अच्छा हुआ है तो यह मेरे साथियों ने किया है | टीम जीतने के लिए इतने की ही जरूरत है |
सर्वोच्च सफलता प्राप्त वाले लीडर्स का अध्ययन करने पर यह पता चला हैं कि उनमे एक चीज सामान होती है वे जानते हैं कि लीडर का सबसे महत्वपूर्ण काम यह है कि अच्छे लोगो को टीम में शामिल किया जाए और उन्हें टीम में बनाए रखा जाए |
किसी संगठन में जो सम्प्पति सचमुच बढ़ती है वह उसके लोग हैं |सिस्टम पुराने पड़ जाते हैं| इमारतों में दरार पड़ जाती है ,मशीने घीस जाती हैं ,परंतु लोग प्रगति कर सकते हैं विकाश कर सकते हैं और अधिक प्रभावकारी बन सकते हैं |
परन्तु उनका लीडर ऐसा हो जो उनकी क्षमता व महत्व को समझता हो | सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप ये काम अकेले नही कर सकते | सफल लीडर बनना हैं तो आपको अपने आसपास दूसरे लीडर्स को तैयार करना होगा | आपको एक टीम बनानी होगी | आपको एक ऐसा तरीका खोजना होगा ,ताकि दूसरे आपकी भविष्य द्रष्टि को देखें ,उस पर अमल करें और उसे साकार करने में योगदान दें |
लीडर बड़ी तस्वीर देखता है ,परन्तु अपनी मानसिक तस्वीर को हकीकत में बदलने के लिए उसे दूसरे लीडर्स की जरूरत पड़ती है | ज्यादातर लीडर्स के पास अनुयायी होते हैं | वे मानते हैं कि बहुत से अनुयायी होना ही लीडरशिप की कुंजी है |
बहुत कम लीडर्स अपने आसपास दूसरे लीडर्स को रखते हैं ,परन्तु जिन संगठनों के लीडर्स ऐसा करते हैं उन्हें बहुत फायदा होता है | इससे न सिर्फ ऐसे लीडर्स का बोझ हल्का होता है बल्कि सपना भी साकार हो जाता है और उस सपने का विस्तार भी होता है |
दोस्तो ! ये सामरी जॉन सी. मैक्सवेल की बुक ' अपनी टीम के लीडर्स को विकसित कैसे करें' की है |