सुख दुःख जीवन में आते जाते रहते हैं। कभी अधेरा तो कभी उजाला। ये सभी जानते हैं फिर भी हम दोहरे माप दड क्यों बनाते हैं \ ये हमारा नजरिया है या हमारी फितरत \
दोहरा माप दड सिर्फ नजरिया का फर्क है %&हम जैसा चश्मा पहने रखते हैं वैसा ही हमें दिखाई देता है मै एनसीआर में रहती हुँ हम लोगो ने पांच साल पहले भागवत करवानी शुरू की और ये काम हम लोगो ने मंदिर पर किया । इसमें और लोग भी हमारे साथ जुड़ गए और ये काम बहुत ही अछी तरह से सम्पन हुआ हुआ। इससे मेरे ही कई साथियो को जेल्सी हुई इससे मुझ पर तो कोई फर्क नही पड़ा लेकिन उन लोगो ने मुझे ही निकाल कर अलग समिति बना ली और भागवत करने लगे। हमने जुड़ना चाहा व् सेवा देनी चाही तो नही ली। तो फिर हमने रामकथा व् उसमे गरीब लड़कियों की शादी करवानी शुरु कर दी । जब भागवत कराई गई तो हमारी तरफ से या किसी और की तरफ से कोई विरोध नही हुआ और हम गए भी और जो सहयोग दे सकते थे वो दिया भी। लेकिन जब हम रामकथा करते है तो उसका कुछ लोग विरोध करते है। ऐसा क्यों \ ये दोहरा माप दड क्यों \ ये मेरी समझ में आज तक नही आया। क्यु कि भगवान का नाम ये भी था और वो भी ये भी सभी के सहयोग से है और वो भी फिर हमारे और उनके करवाने में फर्क क्या है \ अगर मेरे प्रतिस्पर्धियों में काबिलियत है तो कुछ करके दिखाए हमारे काम में रुकावट पैदा करने की क्या जरूरत पड़।
बिना जाने किसी भी कार्य में हस्तछेप क्यों करते हो \ देखो दोस्तों जब भी कोई नए काम की सरुआत होती है तो उस काम में पहले ही हेल्प की जरूरत होती है चाहे मोरल हो फाइनेन्सल हो या फिजिकली हो। लेकिन हेल्प की बजाए हस्तछेप होता है ऐसा क्यों \ अगर हेल्प पचास से मांगो तो एक से मिलनी मुस्किल है।और हस्तछेप बिना जाने करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा क्यों \ अरे भाई करनी है तो हेल्प करो वरना पीछे हटो। टेंसन क्यू क्रेट करते हो \ बिना वजह की एडवाइज क्यों देते हो \ जो एडवाइज लाइक लगेगा उससे एडवाइज ले ली जाएगी और इंटरफेयर की तो कोई जरूरत ही नही है। aअगर इंटर फेयर ना हो तो अपने अनुभव के आघार पर अपने काम को लेकर स्वतत्र सोच विकसित होने का मौका मिलता है।
इंसान सहज जीवन क्यों नही जीता \ अपने घर में ही पति पत्नी के रिश्ते को देख लो देख लो! पति को कभी किसी काम के लिए जस्टिफेक्सन नही देना पड़ेगा और पत्नी को सिमित आजादी मिलती है। उन्हें अपने हर शोक या काम के लिए पति के सामने अपनी योगयता साबित करनी पड़ती है। लाइफ में कई बार तो ऐसे मौके आते हैं कि जब हमे कई बातो को नजर अंदाज करना पड़ता है। और ऐसी हालत में घुटन व् निराशा होती है कि जो स्त्री परिवार समाज की हर जिमेदारी ईमानदारी से निभाती है जो परिवार की रीढ़ है उसी के लिए दोहरा माप दड क्यों \ सबसे पहले तो माँ बाप को ही समझना होगा कि बेटा बेटी में भेदभाव न करें ।
कांफिडेंस की कमी व् माहोल से सह मिलना %&साफ्टवियर रीना मल्होत्रा का कहना है कि जहां आत्मविस्वास की कमी होती है ऐसी स्थति में आप खुद के साथ इंसाफ करने की बजाए दुसरो की आलोचनाओ में लिप्त हो जाते है । दोहरे मानको से आपको आत्मस्तुस्टी नही मिल सकती । बेहतर होगा की आप सकारत्मक सोच बनाने में व्यक्तित्व को निखारने में और आत्मविस्वास बढ़ाने का प्रयास करें। देखो थोड़ा बहुत तो हर इंसान स्वार्थी होता है लेकिन जब अपने चारो तरफ देखता है कि सामने वाला खुद गलत है और मुझे झुकाने की कोशिस कर रहा है। तो विचारो में स्क्रीनता आती ही है । सही इंसान को अगर गलत बातो पर झुकना पड़े या झुकाने की कोसिश की जाएं तो उसमे आत्मग्लानि आएगी ही क्यों की कोई भी सच्चा इंसान गलत बातो के आगे झुकना नही चाहेगा ।
दुसरो के विचारो को सम्मान दें :- कई लोग जबर्दस्ती अपने विचारो को सामने वालो पर थोपते हैं । ये जानते हुए कि ये गलत है ये जरूरी तो नही है कि जिसे हम सही मानते हो वह और लोगो को भी सही लगे । हर इंसान का एक अलग नजरिया होता है । इसलिए दुसरो के विचारो को सुनो उनका सम्मान करो और जो सही लगे उसे मानो जब हम किसी के विचारो को आदर देते हैं तो इससे हमारे अंदर उदारता विकसित होती है । और यह उदारता है कि जो समाज में परिवर्तन हो रहे हैं उन्हें समाज की जरूरत मानकर उन्हें स्वीकार करें दुसरो की जीवन सैली व् संस्कृति का सम्मान करें ।
खुद को अत्यधिक प्रथमिकता ना दें :- हर इंसान चाहता है कि मेरे साथ सब उदार व् मधुर वयवहार करें, रिस्पेक्ट करें और मेरे कहे अनुसार चलें मुझे समझें । परन्तु हम ये भुल जाते हैं कि दूसरे लोग भी हमसे यही उम्मीद करते हैं। हम अपनी खुशियों व् अपनी परेशानियों को अधिक महत्व देते हैं। यही से शुरू होती है गड़बड़ी जब हम दुसरो की ना खुशी का ध्यान रखते हैं और ना परेशानियों का ऎसे वयवहार और दोहरे रवैया से हमारा मन और माहौल अशांत हो जाता है । तो आप ही बताये की ऐसे हालातो में तरक्की व् विकाश कैसे संभव है। कही न कही प्रॉब्लम हमारी इगो से शुरू होती है हम झुकना ही भूल चुके हैं। हमारा ईगो हमारी प्राथमिकताओ पर ध्यान नही टिकने देता । 80 % से लेकर 95 % लोगो का चिंतन व्यर्थ का चल रहा होता है और जिन लोगो का चिंतन सही पटरी पर होता है वो जीवन में कुछ कर लेते हैं ।
अगर आप लाइफ में कोई बड़ा काम करते हो तो समस्याएं तो आएगी और जितना बड़ा काम होगा उतनी ही बड़ी समस्या आएगी :- अगर आप लाइफ में सफल होना चाहते हो तो सम्भावनाओ को देखो । मुसिक्लो आलोचनाओ और विरोधो की परवाह करनी छोड़ दो। आप का फॉक्स सिर्फ अपने लक्ष्य् पर होना चाहिए । सफलता इतफ़ाक से नही मिलती ये कुछ बुनयादी असूलों को जीवन में उतरने से मिलती है। जीवन में ये मायने नही रखता की आप के साथ क्या हुआ। ये मायने रखता है की आप उस समस्या को समाधान निकलते हो या उस के आगे घुटने टेक देते हो।