Wednesday, March 29, 2017

जिंदगी में आगे बढ़ने के तीन सूत्र !!!




दोस्तों ! समय , हालात , इंसान या किस्मत को दोष देना बंद करो ।किस्मत के भरोषे रहकर आप जिंदगी में आगे नही बढ़ सकते । जिंदगी के भरोसे रहना मूर्खता होगी। रही संयोग की बात तो संयोग हर बार नही हो सकता। इसलिए अपनी कमियों को पहंचान कर सुधारते हुए  और लाइफ में आगे कैसे बढ़ सकते हैं ? ऐसा सोचते हुए आगे बढ़ो । ' जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तीन सूत्र याद रखना। 

1 लक्ष्य स्पस्ट और सटीक रखें :- यदि  आपके लक्ष्य स्प्ष्ट हैं तो आप भटकाव से बच जाओगे ।  जैसे आप किसी बहुत भारी भीड़ में फंस गए हो और आपको ये पता है कि आप को कहा जाना है तो आप भीड़ की धक्का मुक्की में भी रास्ता नही भटकोगे। आप अपनी  राह की भीड़ को चीरते हुए  मंजिल पर पहुंच जाओगे । और अगर आपके लक्ष्य स्प्ष्ट नही है तो हो सकता है आप कोई गलत राह पकड़ लो आपको जाना कही और है और आप पहुंच कई और जाओ। फिर हो सकता है कि आप अपनी मंजिल पर कभी नही पहुंच पाओ ।  


2 एक बार मे एक से ज्यादा लक्ष्य ना बनाए :-  दोस्तों !  जब हम एक साथ कई कार्यो को शुरू कर देते हैं तो हम किसी भी कार्य में क्वालटी समय नही दे पाते। जिसके चलते हमारा कार्य पूरा तो हो सकता है लेकिन बहुत अच्छा नही हो सकता। आपने देखा भी होगा कि कई बार हम देखा देखी कई कार्य शुरू कर देते हैं और फिर पूरा ना कर पाने के कारण उन्हें बीच में ही छोड़ देते हैं। इसलिए एक बार में एक ही लक्ष्य बनाये और छोटे छोटे गोल बनाकर आगे बढ़े ।  

3 परेशानियों से घबराकर कार्य बीच में बंद ना करें :- दोस्तों !  लाइफ में जिस व्यक्ति ने आगे बढ़ कर कुछ कार्य किया है उसके मार्ग में परेशानियां तो आती ही हैं। उन्हें क्रिटिसाइज तो लोगो ने किया ही है लेकिन उन्होंने क्रिटिसाइज व परेशानियों को इग्नोर करके ही सक्सेस पाई है । जब तक आप परेशानियों के सामने घुटने टेकते रहोगे क्रिटिसाइज से बचने की कोशिस करते रहोगे तब तक आप लाइफ में आगे नही बढ़ सकते । नेगेटिव चर्चा के बारे में आप बहरे हो जाओ । आप नेगेटिव बातो को सुनना या सोचना ही बंद कर दो तभी लाइफ में आप आगे बढ़ सकते हो । 





No comments:

Post a Comment