Saturday, February 11, 2017

क्यों कुछ लोग अपनी जिंदगी में आगे नही बढ़ पाते ?








Image result for सक्सेस का रास्ता फेलियर से होकर गुजरता हैदोस्तों ! सक्सेस का कोई शॉटकट नही है । कड़ी मेहनत व असफलता के मार्ग से होकर ही हम सक्सेस तक पहुचंते हैं। जैसे आपने कोई एग्जाम दो बार दिया और दोनों बार उसमे फेल हो जाते हैं। फिर आपने तीसरी बार एग्जाम दिया और वो किल्यर हो गया तो इसका मतलब ये नही है कि आपकी पहले दोनों एग्जाम में की मेहनत बेकार गई। 'नही' ऊपर से आपको ऐसा लगता है कि  आपकी सारी  मेहनत, व कोशिस  बेकार चली गई ।  

लेकिन आपकी मेहनत पूर्णतः सार्थक थी, क्योंकि उस मेहनत में ही आपकी सफलता छुपी थी। असफलता के बाद ही ज्यादा तर लोग आपना मूल्यांकन करते हैं । और सही मूल्यांकन ही गलतियों का अहसास दिलाता है ।  

ऐसी कई वजह हैं जिनकी वजह से कुछ लोग जिंदगी में आगे नही बढ़ पाते जैसे - 

 बिना सोचे समझे जल्दबाजी में गलत निर्णय लेना   :- अगर जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो सोच समझकर तत्काल निर्णय लो । और अगर निर्णय बदलना पड़े तो बहुत सोच विचार और शांति से निर्णय बदलों । और निर्णय बदलते वक्त जल्द बजी ना करों। निर्णय बदलने में नाकामयाबी के चांस अधिक रहते हैं । 


टेलेंट का आभाव :- टेलेंट का मतलब डिग्री से नही है । टेलेंट का मतलब है उस चीज को पाने की कला । अगर आप के पास डिग्री भी है मेहनत भी है लेकिन कोई लक्ष्य नही है कोई नीति नही है तो आप टेलेंट होते हुए भी असफल हो जाओगे ।


जिम्मेदारी और मुसीबतों से भागना :- जब हम जिम्मेदारियों और मुसीबतों से भागने लगते हैं तो हम खुद को उनके आगे कमजोर साबित करते हैं । इससे हमारा आत्मविश्वास कमजोर होता चला जाता है जिसकी वजह से हम मुसीबतों को काबू करने में असफल हो जाते हैं । इससे हम अपने अंतर्मन को खुद को अयोग्य मानने का संदेश देते हैं । और फिर अयोग्यता हमारे कर्म और व्यवहार में झलकने लगता है । और हम खुद और दुनियां की निगाह में असफल साबित हो जाते हैं  । 


कठनाईयों  और नाकामियों का सामना करने के लिए तैयार ना होना :- जो लोग कठनाइयों और नाकामियों का सामना करने के लिए तैयार नही होते उनमे काम में डटे रहने की इच्छा शक्ति विकसित नही होती इसलिए वे नाकामी  हाथ लगने पर हथियार डाल देते हैं। 

विवाह में गलत जीवन साथी का चुनाव :- दोस्तों ! में ये कही पढ़ रही थी कि गलत जीवन साथी असफलता का प्रमुख कारण है। विवाह का रिस्ता सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है अगर ग्रहस्थ जीवन में सुख शांति ना हो तो अच्छे अच्छे भी योग्य होते हुए असफल हो जाते हैं ।


भाग्य भरोषे बैठे रहना  :- कई लोग कहते हैं कि जो भाग्य में लिखा होता है वही मिलता है लेकिन ऐसा नही है जो आप मानते हो ,सोचते हो ,करते हो उसी के अनुसार मिलता है। वैज्ञानिको के अनुसार -


" भौरों का शरीर बहुत भरी होता है ,इसलिए विज्ञान के नियम के अनुसार भौरा उड़ नही सकता । लेकिन भोरे को इस बात का पता नही होता वः ये मानता है कि वः उड़ सकता है इसलिए वह उड़ पाता है " 


बिगड़ी सिचवेशन को समय रहते नही संभालना  :- जितनी जल्दी आप सिचवेशन को सभाल लोगो उतने ही नुकसान से बच सकोगे।इसलिए समय रहते सिचवेशन को सभालना जरूरी है । तभी आप आगे बढ़ सकते हो ।


जो भी आइडिया आये उसे तुरंत अप्लिमेंट ना करना  :- दोस्तों! जो भी आपके मन में आइडिया आये उसे तुरंत अप्लिमेंट कीजिये। ज्यादा सोच विचार में समय बर्बाद मत कीजिए। जब तक आप अपने आइडिया को अप्लिमेंट  नही करेंगे तब तक आप कामयाब नही हो सकेंगे । 

जब पथर छेनी और हथौड़े की मार खाता है तो वही पथर मंदिर में जाकर भगवान होता है ,इसलिए जो इंसान दुनियां में घाव खाता है उसी का मान होता है  

अपने मन की  आवाज ना सुनना :- दोस्तों ! हम सभी के कुछ सपने होते हैं उन्हें पूरा करने के लिए गोल सेट करते हैं। उसके लिए सलाह लेंते हैं , जिनसे हम सलाह लेते हैं वे अपने अनुभव के अनुसार सलाह  देते हैं । लेकिन आप दुसरो के मुताबिक जीना बंद करें, जो और लोग आपसे करवाना चाहते हैं  वो मत करो वो जो आपको सही लगता है जो आपका दिल गवाही देता है वही करें। सबकी सलाह लेने के बाद अपने दिल की आवाज सुनने की कोशिस करें और वह कार्य करें जिसे करके आपको खुशी मिलती हो।  


जो आपके पास है उससे  संतुष्ट ना रहना   :- जो आपके पास है जब आप उससे खुश रहेगे तो टेशन फिरी रहेंगे । रिसर्च बताती है कि -


" आपके पास जो है उसकी अगर आप कद्र करते हैं तो ये आपके आस पास ख़ुशी बढ़ाता है । और अगर आप उससे सन्तुष्ट नही है तो आप इससे दुखी रहेंगे और अपने आस पास नेगेटिविटी ही भरेंगे "

जो भी कुछ  गलत होता है उसके लिए दुसरो को दोषी ठहराना   :- जो भी जीवन में होता है  इसमें कोई ना कोई कारण छिपा होता है इसके लिए आप रिग्रेट नही करें, इससे प्रभु इच्छा मान। इंस्टाय वैज्ञानिक हैं जिन्होंने माना है कि -

"  हम लोगो के ऊपर एक पावर है जो हम लोगो पर राज कर रही है हमे चला रही है , जिसे हम प्रकृति , गॉड , ईश्वर अल्हा जो भी कहें  " 


खुद को अयोग्य मानना  :- जीवन में जाने अनजाने गलतियां हो ही जाती हैं। लेकिन इन गलतियों को लेकर ना बैठे इस का मतलब ये नही है कि आप बार बार गलती करते रहें इस का मतलब है कि आप अपनी गलती से सीख लें और आगे बढ़ जाए। ज्यादातर सफल  लोगो ने कहा कि -

" गलतियां और असफलताएं हमारे जीवन में अतिआवश्यक हैं इनका महत्व सफलताओं से भी अधिक है " 

और संदीप महेश्वरी ने कहा है कि - 

" गलतियां इस बात का सबूत है कि आप प्रयास कर रहे हैं " 



  


No comments:

Post a Comment