
डींग हाकने से कुछ दिन के लिए लोग बेकूफ़ बन सकते हैं। लेकिन हमेशा के लिए नही । एक ना एक दिन आपकी हकीकत दुनियां के सामने आ ही जाएगी। और अगर आपके शब्दो में सचाई नही है तो आपकी बॉडी लेंग्वेज भी साथ नही देगी। और फिर इससे लोगो का आप पर भरोषा नही रहेगा ।
अगर आप दुनियां के सामने अपना सबल व्यक्तिव (पर्सनैल्टी) बनाना चाहते हो तो उस के लिए खुद से कुछ सवाल करो । जैसे आप क्या करना चाहते है ? क्या करना आपको अच्छा लगता है ? कैसे आप बनना चाहते हैं ? आप अपनी पहंचान कैसे लोगो में करवाना चाहते हैं?
अगर आप अपनी पहंचान एक समाज सेवक के रूप में चाहते हो तो ऐसे ही कार्य कीजिये। ऐसा तो नही हो सकता कि आप चाहते हो कि लोग आपको एक समाज सेवक रूप में जाने, और आप हो समाज के भक्षक । समाज सेवा तो तभी हो सकती है जब आप समाज के लिए अपना तन, मन. धन सब कुछ लगाओगे । और तभी और लोग भी आपका साथ देगे ।
लोग आपके बोलने से आपका अनुसरण नही करेंगे, आपके कर्मो का अनुसरण करेगे जैसे आप कार्य करते जायेगे वैसी ही प्रवर्ति के लोग आपसे जुड़ते जाएंगे आपने देखा भी होगा कि शराबी की दोस्ती शराबी से होगी और निभेगी । विरोधी सोच वाले इंसान के साथ कभी भी नही निभ सकती चाहे आप कितना भी किसी को समझाओ ।
सुंदर कांड में लिखा है -
" सठ सन विनय कुटिल संग प्रीति। सहज कृपन सन सुंदर रीती। ममता रत सन ज्ञान कहानी। अति लोभी सन बिरित बखानी। क्रोधी सम कामिहि हर कथा ऊसर बीज बोए फल जथा "
अगर आप चाहते कुछ और हो करते कुछ और हो तो आपकी नेगेटिव छवि बनेगी। इसलिए जो चाहते हो वैसा करो उसके बारे में सोचो तभी आप लाइफ में आगे बढ़ सकते हो । हर इंसान में कोई ना कोई खूबी होती है और वो खूबी ही उस इंसान की पहंचान बन जाती है । इसलिए आप किसी की कॉपी करके उसके जैसे नही बन सकते ।
व्यक्तित्व विकाश के लिए और कई बातो का ध्यान रखें जैसे- अपने ऊपर विश्वास रखें, समय के पाबंद बने, अपने पहनावे पर ध्यान दें , हैल्पफुल बनें , क्रटिसाइज ना करें, अपनी फिल्ड की पूरी जानकारी रखें , सयंमित रहें , सकारात्मक सोचें ।
No comments:
Post a Comment