Sunday, September 3, 2017

दोस्त की परिभाषा क्या है ? कैसे पहंचाने सच्चे दोस्त ?




Image result for dosti दोस्ती क्या है ? इसकी जरूरत क्या है ? दोस्त कैसे होने चाहिए ? कैसे करें सच्चे दोस्तों की पहंचान ? आइये जानते हैं -

दोस्ती की डेफिनेशन :- जो सुख में खुश हो , दुःख में दुखी हो , जरूरत पड़ने पर तन मन धन लगाने को तैयार हो , अगर कही कुछ गलत हो रहा है उसे सुधारे , गलती हो जाने पर सबके सामने साथ दें , अकेले में गलती बताएं | खुद बेस्ट होने पर भी आपको कमतर ना मापें | किसी लालच में आकर दोस्ती ना करें | 

दोस्तों की जरूरत क्या है ? बचपन से लेकर बुढ़ापे तक जिंदगी के हर मोड़ पर इंसान को एक सच्चे दोस्त की जरूरत पड़ती है । कई बाते  तो ऐसी होती हैं जो हम लाइफ में किसी से  भी शेयर नही कर पाते सिर्फ  दोस्तों से ही करते हैं, एक दोस्त ही हमे सबसे ज्यादा समझ सकता है । रिसर्च में भी बताया गया है कि इंसान सबसे ज्यादा खुश दोस्तों में रहता है । 

दोस्त कैसे होने  चाहिए  ? सच्चा दोस्त जलन की भावना नही रखेगा वह आपकी सफलता देखकर कभी नही जलेगा | बल्कि आपकी खुशियों में शामिल होगा | वो रोज आकर आपका समय बर्बाद नही करेंगा। और ख़ुशी में जलन की वजह से ना आने का बहाना नही बनाएगा | रिस्ते कभी तब नही टूटते जब कोई इंसान आप के दुःख में काम ना आये बल्कि तब टूटते हैं जब सुख मे जलन की वजह से  साथ ना हो ।   

सच्चे व अच्छे दोस्तों की पहंचान कैसे करें ? :- दोस्त तो बहुत होते हैं लेकिन सच्चे दोस्त बहुत कम होते हैं |सच्चे दोस्त किसी किस्मत वाले को ही नसीब होते हैं | सच्चे दोस्तों को आसानी से पहंचना जा सकता है | सच्चे दोस्त कंपेयर की भावना नही रखते, आपकी सफलता देखकर नही जलते | ये मुँह पर मीठा-मीठा नही बोलते और पीठ पीछे बुराई नही करते | सच्चे दोस्तो  का पता दुःख में चलता है | जो आपको मुशीबत में छोड़ कर भाग जाएं वे सच्चे दोस्त नही हो सकते | 




No comments:

Post a Comment