Thursday, May 26, 2022

सफलता के आध्यात्मिक नियम पार्ट 9विजय माला में आना है कभी संशय नकरें निश्चय बुद्धि बने। कई बार माया से हारते हैं किसी ने गुस्सा किया हमने भी किया किसी ने गलत बोला हमे चुप रहना था वहा बोले। अपने दिल को बङा बनाओ अपनी बुद्धि को बङा बनाओ।सदा ऊंची स्थिति के श्रेष्ठ आसन पर स्थित रहने वाली माया जीत महान आत्मा भवशांती का दूत बन सबको शांति दो यही आपका काम है।

No comments:

Post a Comment