Friday, January 13, 2017

हमारी आदतें ही सक्सेस और फैलियर बनाती हैं !!!


Related imageदोस्तों ! आज सुबह में एक वीडियो देख रही थी 'समय की वेल्यु' समझें । हम बोलते, देखते , पढ़ते बहुत कुछ हैं लेकिन उन को follow नही करते | अगर हम  १ % 2 % भी अच्छी बातो को follow करें,  तो हमारी लाइफ चेंज हो सकती है। अतुल राठौर ने अपने आर्टिकल 'जरा सोचें' की क्यों हम अच्छी बातों को  follow नही कर पाते में लिखा था --

" रोज अच्छी post पढ़ने से जिंदगी change नही होगी ,जिंदगी change करने के लिए एक post  को follow करना काफी है "

 और हम  ये जानते हुए भी अच्छी बातो को follow  नही करते। हमारी सक्सेस और फैलियर में सबसे बड़ा हाथ हमारी आदतों का होता है । लेकिन हमे पता ही नही चलता की हमारी एक गलत आदत कब फैलियर की वजह बन जाती है ।  

हम दुसरो पर कमेंट्स करते हैं, दुसरो को जज करते हैं, दुसरो की निंदा या कमी देखते हैं। जब कि सबसे ज्यादा खुद का निरक्षण करना जरूरी है । तभी आप जिंदगी  में कुछ कर सकते हैं। 

हम सोचते  कुछ और हैं, कहते कुछ और हैं, और करते कुछ और ही हैं । सोच कर देखो क्या हम ऐसा ही नही कर रहे ? जब तक हम किसी अच्छी आदत  को follow  नही करेंगे, तब  तक इन सब बातो का कोई फायदा नही है । चाहे हम कितनी ही किताबे पढे ,वीडियो देखे कुछ भी करें । और आप ये तो जानते ही हो कि संपादन के  बिना ज्ञान खोकला है । 

दुसरो की कमी देखने की बजाए खुद का हर पल निरक्षण करो। खुद की गलत आदतों को बदलो। नही तो आपकी जिदगी बिना मकसद के  गुजर जाएगी । ना अब तक कुछ कर पाए और ना ही आगे कुछ कर पाओगे ।  

अब आपके हाथ में है कि आप क्या सोचते  हो ? जो सोचते हो, वो बोलो, जो बोलते हो, वो करो और जो करोगे वही तुम बनोगे ।  इसलिए सब से पहले अपनी सोच को सुधारो जब सोच सुधरेगी तो आप सुधर जाओगे ।अब आप खुद सोचो कि आप खुद को कहा देखना चाहते हो ? क्या बनना चाहते हो ?जहां देखना चाहते हो, जो बनना चाहते हो  वो सोचो, वो करो ।  

दोस्तों ! मुझे फैलियर लोग पसंद नही हैं । फैलियर लोग हमेशा ही अपने नजदीकी लोगो के लिए टेशन क्रियेट करते हैं ।एक सक्सेस इंसान अपने से जुड़े सैकड़ो को सकूंन देता है और एक फैलियर अपने से जुड़े सैकड़ो को टेंशन देता है । a to z किसी भी फैलियर या सक्सेस को देख लो । 




No comments:

Post a Comment