Saturday, December 10, 2016

पैसे की बचत कैसे करें ?



Image result for dhan ki bcht kese krenदोस्तों ! कमा तो हर इंसान लेता है लेकिन बचा कोई कोई पाता है। वैसे हर इंसान अपने बजट के अनुसार कुछ पैसे बचाना चाहता है लेकिन बचा नही पाता। ऐसा क्या करें कि जिससे पैसे बच सकें ? आइये जानते हैं की पैसा कैसे बचा सकते हैं - 

सबसे पहले योजना बनाए :- दोस्तों बिना योजना बनाए आप बचत नही कर सकते। योजना बनाकर ही आप अपने बजट से कुछ बचत कर सकते हो। खर्च करने से पहले योजना बनाए की आप को कितना पैसा कहा खर्च करना है। अपने सभी खर्चो के लिए एक नियत धन राशि निर्धारित करें और ये ध्यान रखें की जो राशि जिस खर्चे के लिए निर्धारित की है उससे अधिक खर्च ना हो जाये।अगर आप खर्च करते हुए अपने खर्चो पर नजर नही रखेंगे तो आप बचत नही कर सकेगें।  
  

विलाषिता के खर्चो का त्याग करें :- यदि आप बचत करना चाहते हैं, धनवान बनना चाहते है तो विलासिता के खर्चो पर बुद्धिमानी से कंट्रोल करना अनिवार्य है। विलासिता के कई खर्चो को हम कम कर सकते हैं । इससे हमारे जीवन की गुणवत्ता या कार्य क्षमता प्रभावित नही होगी। तभी आप आगे बढ़ सकते हो वरना हमेशा तंगी का रोना रोते रहोगे ।   

पैसे से पैसा कमाएं  :- धनवान लोग अपना पैसा और पैसा कमाने में लगाते हैं। गरीब लोग अपना पैसा घर खर्च में लगाते हैं,व मिडिल क्लास लोग अपना पैसा  घर खर्च, मंहगे कपड़े, मंहगे फोन, महंगी गाड़ी व महंगा मकान खरीदने में लगाते हैं । जब की अगर आप पैसा बचाना चाहते हो तो तब तक खर्च मत करो जब तक खर्च करना बहुत जरूरी ना हो । हमेशा पैसे से पैसा बनाना आना चाहिए। पैसे से पैसा आप तभी कमा सकते हो जब आप पैसे को कही सही जगह इन्वेस्ट करोगे ।  

बजट से ऊपर खर्च ना करें :- बचत करने वालो को अपने खर्चो का हिसाब रखना जरूरी है जब तक तक आप अपने हर महीने के खर्चो का हिसाब नही रखोगे तब तक बचत करना मुश्किल है । खर्च पर ध्यान रखने से आपको अपनी खर्चीली आदत व बजट को मेंटेन रखने में मदद मिलेगी । 


मार्किट जाने से पहले जरूरी समान की लिस्ट बनाए :-  जब आप ऐसा करोगे तो आप जरूरी अन जरुरी चीजो में फर्क कर सकोगे और आपको बार बार मार्किट नही जाना पड़ेगा ।जितनी बार हम मार्किट जाते हैं उतना ही हम अनजरुरी चीज लेकर आते हैं। जिससे हमारा खर्च अधिक होता है ।और इकठी खरीदारी पर कुछ छूट भी मिल जाती है ।   
  
सोच विचार कर खरीदारी करें :- खरीदारी करने से पहले ये जरूर सोचें की जो आप खरीद रहे हो ये आपके  लिए जरूरी है ? या सिर्फ आप को पसंद आ रही है इसलिए खरीद रहे हो ? जो जरूरी है वही ख़रीदें । कहते भी हैं जरूरत सब की पूरी हो जाती हैं और इच्छाएं किसी की पूरी नही होती । इसलिए पहले जरूरत की चीजें खरीदे व विलासिता की चीजों पर लास्ट में खर्च करें ।  





·  

No comments:

Post a Comment