Thursday, December 1, 2016

तीन गलत आदतें इंसान को आगे नही बढ़ने देती !


Image result for गलत आदतदोस्तों ! कोई भी इंसान किसी और की वजह से लाइफ में  ना फैल हो सकता है और ना ही परेशान। बल्कि अपनी ही गलत आदतों की वजह से इंसान लाइफ में फैल व परेशान रहता है। इंसान परेशान व असफल होता है उन आदतो की वजह से जिन पर शुरू में  तो ध्यान नही देता लेकिन धीरे धीरे आदतों से मजबूर हो जाता है । लाइफ में सक्सेस होने के लिए गलत आदतों को छोड़ना पड़ता है और अच्छी आदतों को डालना पड़ता है । 


लेकिन आज हर इंसान खुद को बदलने, अपनी गलत आदतों को बदलने, अपने हालातो को बदलने में लगा है । स्टूडेंट अच्छी रेंक लाना चाहता है और पढे लिखे अपनी बिजनिस आगे बढ़ाना चाहते हैं ये बहुत ही अच्छी सोच है । अगर इंसान अपनी लाइफ में अच्छा कर ले तो समाज व देश के लिए बेहतर कर  सकता है । 


हमारे कर्म व सोच ही इंसान को अच्छा या बुरा बनाता है । अगर इंसान अपनी गलत आदतों को छोड़ दे तो वह अच्छा बन जाता है और अगर गलत आदत डाल ले तो वह गलत बन जाता है । इंसान  की तीन गलत आदते इंसान को आगे नही बढ़ने देती । 



अगर इन तीन आदतों से इंसान बचें तो जिदगी की हर फिल्ड में आगे बढ़ सकता है । 


1 घमंड :- घमंडी इंसान ना तो खुद खुश रह सकता है और ना किसी औरो को खुश रहने देता है । हर जगह वो खुद को अहमियत देना चाहता है और जहा उसकी थोड़ी सी पूछ नही होती वहा वह  टेशन किर्येट कर  देता है । आगे बढ़ते हुए इंसान को पीछे धकेलने की कोशिस में लग जाता है । किसी ने  सही कहा है कि -

" शेर पालो, बिच्छू पालो, नाग पालो लेकिन घमंड कभी मत पालो " 

क्यों कि घमंड खतरनाक से खतरनाक जानवर से भी बढ़कर खतरनाक है । ये कब इंसान को कहा चोट पहुंचाए पता नही । और अगर आप आगे बढ़ना चाहते हो लाइफ में खुद सक्सेस चाहते हो तो दुसरो को सक्सेस बनाओ । 


2 ईर्ष्या :- आज कल 10 में से 7 लोग हमे ऐसे मिलेंगे जो अपने  दुःख से अपनी नाकामयाबी से दुखी नही हैं,  दुखी हैं तो दुसरो के सुख से दुसरो की कामयाबी से । इससे कुछ हासिल नही होता ऐसे लोग अपना तो कीमती समय फालतू की बातो में बर्बाद करते ही हैं साथ में दुसरो की तरक्की में भी रोड़ा बनते हैं । और ये तो आप मानोगे ही की रोड़ा बनने वाले इंसान किसी को पसंद नही आते । ऐसे लोग सब के बीच रहते हुए भी जिदगी में अकेले रह जाते हैं ।  


3 लालच :- लालची इंसान अपने थोड़े से लालच के लिए दुसरो को बड़े से बड़ा नुकसान पहुंचाने से नही चुकता । नोटबंदी पर भी आपने देखा होगा की कुछ लोगो ने थोड़े से लालच में आकर ओरो के नोट बदलवाए हैं । इससे क्या होगा ? क्या आप उस पैसे से आगे बढ़ सकोगे ?  जब कि अपनी बिना मेहनत के मिली दौलत तुम्हे शकुन नही दे सकती। और आप लोगो ने देखा भी होगा जिन घरो में रिश्वत का या दो नम्बर का पैसा आता हैं वहा कभी शांति नही मिलती, उनके बच्चे कभी कामयाब नही होते । ऐसे पैसे से बड़ी गाड़ी या मकान बनाकर आप सुख तो खरीद सकते हो लेकिन ख़ुशी नही । ख़ुशी ईमानदारी में है बेईमानी का पैसा बेईमानी में चला जाता है । 


और ना ही बेईमान इंसान किसी के सुख दुःख में  काम आता । ऐसे इंसान का बर्बाद होना तय है । इसलिए खुद को चैक कीजिये कही ये गलत आदत आप में भी तो नही  है अगर हैं तो इन्हें दूर कीजिये तभी आप लाइफ में आगे बढ़ सकोगे । 


No comments:

Post a Comment