Thursday, December 29, 2016

नए साल में खुद को बेहतर बनाए !!!



Image result for new year 2017 me  kuch nyaa kren  in hindiदोस्तों! हर इंसान की कुछ वीकनेस होती हैं ,और इंसान अपनी इन वीकनेस को इस्ट्रेन्थ में बदलना चाहता। इसके लिए वो लाइफ में कुछ चेंजिग करना चाहता है। नई साल से ज्यादा तर कोशिस करते  हैं  कि  हम  अपनी इन  वीकनेस को कंट्रोल करें। 

दोस्तों! आपने भी इस साल अपनी किसी वीकनेस को कंट्रोल करने का सोचा होगा ?  वैसे अपनी वीकनेस को कंट्रोल करना कोई बड़ी बात नही हैं । ऐसी दुनियां में कोई आदत नही है,  कोई वीकनेस नही है जिसे आप नही बदल सकते। बस अपनी आदतों मे परिवर्तन करने के लिए खुद को तैयार करना है। महात्मा बुद्ध ने कहा है - 

"परिवर्तन कभी भी पीड़ादायक नही होता ,केवल परिवर्तन का विरोध पीड़ादायक होता है "
                               


परिवर्तन का अधिकतर विरोध बहार से नही हमारे मन  से होता है । हमारा मन परिवर्तन नही चाहता । हमारा मन परिवर्तन का विरोध करता है । क्यों कि हमारे मन को स्वछंद घूमने की आदत हो चुकी है। हमारा मन किसी बंधन में बंधना नही चाहता। आप खुद सोचें कि आपको इस साल आपनी किस वीकनेस में परिवर्तन लाना  हैं जैसे - 

1  फिजूल खर्चो पर कंट्रोल :- दोस्तों मेरे जैसे फिजूल खर्च करने वालो को इस साल अपने बजट को मैनेज करने का संकल्प लेना चाहिए।  और ऐसी प्लानिग करनी चाहिए की ज्यादा से ज्यादा saving करके अपना बजट मैनेज कर सकें । मेरी मम्मी का कहना है  -

" जिंदगी बिताया करना मीठा बोल बोल कर ,पैसा बचाया करना आत्मा घोल घोल कर, परहित में लगाया करना दिल खोल खोल कर "  


2 समय का सदुपयोग :- दोस्तों अगर लाइफ में सक्सेस चाहते हो तो जीवन का 75 % समय अपने उन कार्य को करने में ,उसकी प्लानिग करने में और उसके बारे में सोचने में लगाना चाहिए जिसमे आप सक्सेस चाहते हो। तभी आप सक्सेस हो सकते हो । ऐसा नही हो सकता की आप चाहो और ओर करो और । 

और आप भी जानते होगें की जिस नम्बर पर हम जिस कार्य को रखते हैं, उसी नम्बर पर आपको वो कार्य रखता है । अब आप सोचिये की आप किस नम्बर पर किस कार्य को देखना चाहते हो। घर को किस नम्बर पर , दोस्त को किस नम्बर पर ,बिजनिस को किस नम्बर पर । जिस को आप जिस नम्बर पर रखना चाहते हैं उस कार्य में आप उतना ही समय दीजिये।  आप  उसी नम्बर पर पहुंच जाओगे। नम्बर 1 पर आप बिजनिस रखना चाहते हो तो बिजनिस पर नम्बर1 का समय दीजिये । ऐसा तो नही हो सकता की आप नम्बर 1 दोस्तों को रखें और बिजनिस में नम्बर 1 पर हो । 


हर कार्य प्लांनिग से करें :-  दोस्तों हम मेहनत तो खूब करते हैं लेकिन प्लानिग सही तरीके से नही करते। जब की हमे हर कार्य की प्लांनिग पहले दिन ही कर लेनी चाहिए । और फिर पूरी कोशिस करनी चाहिए की अपने जिस कार्य की प्लांनिग की है उसमे से कुछ भी miss  ना हो ।  जब आप प्लांनिग से  कार्य करोगे तो आपके  काम की क्वालटी व क्वांटिटी बेहतर होगी। इससे आप अच्छा फील करोगे और आपकी छवि एक सधे हुए इंसान की होगी । 


कुछ समय अपने परिवार ,दोस्त व रिलेटिव को  दें :- आज की भगदौड़ भरी जिंदगी में हम किसी को  क्वालटी समय नही दे पाते । दोस्तों पैसे कमाने के साथ साथ जरूरी है आपको रिस्ते कमान, सामाजिक जिम्मेदारियां उठाना । हम क्या करते हैं की पैसे कमाने के चक्कर में रिस्तो व परिवार वालो को इग्नोर कर जाते हैं ।  जिंदगी में एक समय ऐसा आता है जब हमे रिस्तो की जरूरत होती हैं समाज की जरूरत होती ।कहते हैं ना - 

" संबंधो को निभाने के लिए समय निकालियें ,वरना जब आपके पास समय होगा तब तक शायद संबंध ही ना बचें " 

कुछ अपने बारे में भी सोचें :- सबसे बड़ा मंदिर सबसे बड़ा घर हमारा खुद का शरीर है।  अगर ये ही सही नही रहा, हम खुद ही खुश नही रहे   तो हम जिंदगी में कुछ भी नही कर सकते। इसलिए कुछ समय योग, मेडिटेशन व घूमने फिरने के लिए जरूर निकालें । कही ऐसा ना हो की सबके लिए समय समय निकालते निकालते खुद को दुसरो के मोहताज कर  दें । 


" कोई भी व्यत्कि बीते हुए समय में जाकर कोई बदलाव नही कर सकता पर वह आज एक नई शुरुआत कर  सकता है अपने आने वाले कल को अच्छा बनाने के लिए "


दोस्तों ! अपनी वीकनेस पकड़िए और नई साल में उस वीकनेस को अपनी इस्ट्रेन्थ बनाइये । 







No comments:

Post a Comment