Friday, December 9, 2016

जिंदगी में सुखी रहना चाहते हो तो तीन गलत आदत छोड़ दो !




Image result for sukhi zindagiदोस्तों!जिंदगी में सुखी व दुखी रहना इंसान के अपने  हाथ में है । अब आप कहोगे कैसे ? अगर इंसान चाहे तो थोड़ी सी सूझबूझ से अपनी व अपने परिवार, रिलेटिव फ्रेडसर्कल व  क्लीग के साथ अच्छी ताल मेल बिठा कर शकुन से रह सकता है। लाइफ की हर फिल्ड में सक्सेस हो सकता है।आइये जानते हैं कौन सी तीन गलत आदत छोड़नी  हैं -

अपने परिवार वालो की निंदा  ना करें :- अक्सर लोगो में ये आदत होती है कि अपने भाई बहनो या माँ बाप की बुराई करते हैं, सास बहु की और बहु सास की बुराई करती हैं । कई लड़कियां अपने मायके में जाकर ससुराल की और ससुराल में भाई भाबी की बुराई करती हैं।  बहनो ये जान लो जब आप ससुराल वालो के सामने मायके वालो की और मायके वालो के सामने ससुराल वालो की बुराई करते हो तो । इससे नैगेटिव वाइब्रेशन फैलता है । और ये नेगेटिव वाइब्रेशन और नेगेटिव वाइब्रेशन को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है।

 इसलिए लाइफ में कुछ भी नेगेटिव हुआ हो उसकी चर्चा ना करें।जितनी इज्जत आपकी ससुराल में होगी उतनी ही आपकी मायके में होती है। इसलिए ससुराल की मायके में  और मायके की ससुराल में बुराई ना करें।आपने देखा भी होगा की कई बार हम अपना मन हल्का करने के चक्कर में कुछ नेगेटिव बातें शेयर करते हैं उससे और दो चार नेगेटिव बात वहां सुनने के लिए मिल जाती हैं । और मन हल्का होने की बजाए और परेशान हो जाता हैं । 

खुद को कम ना आकें :-  जब तक आप खुद की रिस्पेक्ट नही करते , खुद की तुलना ओरो से करते रहोगे,  खुद को बेसहारा व गरीब मानते रहोगे,  खुद को दीन हीन मानते रहोगे जब तक  आप खुद को इज्जत नही दोंगे तब तक आपकी कोई इज्जत नही करेगा। इसका मतलब ये नही है की आप अकड़ कर  चलें या आपकी ईगो दुसरो को हर्ट करें। लेकिन जहाँ खुद को जितनी रिस्पेक्ट देनी चाहिए उतनी जरूर दें। जब तक आप में सेल्फरिस्पेक्ट नही है तब तक आपकी कोई रिस्पेक्ट नही करेगा । 
   

आसानी से डिस्टर्ब ना हों :-  कई  लोग थोड़ी सी लाइफ में अप डाउन आने से डिस्टर्ब हो जाते हैं, एक बार हार जाने पर दुबारा उठने की कोशिस नही करते, जब की सफलता का रास्ता असफलता से होकर गुजरात है। और कहते भी हैं कि नसीब  जिनके ऊंचे होते हैं ,इम्तहान भी उनके जबरदस्त होते हैं । बताते हैं की इंसान की परेशानियों की दो वजह हैं एक वह तकदीर से ज्यादा चाहता है । और दूसरी वक्त से पहले चाहता है । धैर्य के साथ एकाग्रता बनाकर चलें लाइफ में कितनी भी टेशन आये एक दिन मंजिल मिल ही जाती है ।  






No comments:

Post a Comment