Friday, December 16, 2016

सावधान: आपकी एक गलत आदत आपकी रेप्यूटेशन को खराब कर सकती हैं !!!

  
Image result for reputationदोस्तों ! आज में एक ऐसे इंसान के बारे में बताती हुं - जिसे ज्यादातर लोग पसंद नही करते जब की और लोग उनसे भी बुरे हैं या समाज में उनकी कोई वेल्यु नही है या समाज में किसी काम के नही हैं फिर भी उन्हें  लोग पसंद करते  हैं लेकिन इन्हें ज्यादातर लोग पसंद नही करते । ऐसा क्यों ? 


आप कितने भी प्रतिभाशाली हैं या किसी भी कार्य में आप कितने भी निपुण हो लेकिन कई गलत आदत ऐसी होती जिनहे आप अक्सर नजर अंदाज कर देते हैं।  और उन्हीं गलत आदतों की वजह से लोगो का नजरिया आपके व्यक्तित्व के प्रति नकारात्मक पहलू को उजागर करता है। इससे समाज में आपकी रेपुटेसन खराब हो जाती हैं। आपकी ही क्या ये गलत आदतें किसी की भी रेट्यूटेशन खराब कर सकती हैं । आइये जानते हैं इन गलत आदतों के बारे में -  

पीठ पीछे बुराई करना :- कई लोग दुसरो के खिलाप गॉसिप करते हुए कुछ ज्यादा ही नीचे गिर जाते हैं जिसकी वजह से बहुत ज्यादा गलत बोल जाते हैं। गॉसिप करने वालो की व सुनने वालो की एक खासियत होती है जिसकी भी गॉसिप करते हैं या सुनते हैं उसके पास घूमा  फिराकर और कई बात जोड़कर उसके पास पहुंचा देते हैं।  गलत बोले हुए शब्द इंसान के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाते है। जिससे गॉसिप करने वाला इंसान हमेशा के लिए नजरो से गिर जाता है फिर लाख चाहने के बाबजूद ऐसे इंसान पर विश्वास नही कर  पाते  । कहा गया है -

 " जब तक सांस है ,टकराव मिलता रहेगा ! जब तक रिस्ते हैं घाव मिलता रहेगा ! पीठ पीछे जो बोलते हैं उन्हें पीछे ही रहने दें,रास्ता सही है तो गैरो से भी लगाव मिलता रहेगा " 

धोखा देना :- किसी भी उदेश्य या जाने अनजाने में या जानबूझकर अपने साथी को धोखा देने से इंसान की रेप्यूटेशन खराब कर  देती है ।  कई लोग घर परिवार या समाज में ऐसे होते हैं जो अपने स्वार्थवश या ईर्ष्या व अहंकार के चलते अपने साथियों को धोखा दे देते हैं । इससे दुबारा तुम  उन दोस्तों से मिल तो सकते हो जिन्हें आपने धोखा दिया है लेकिन उनका विश्वास  हमेशा के लिए खो देते हो। कहते भी हैं -

" माफ़ी गलतियों की होती है ,धोखे की नही "  
     

जिम्मेदारियों से भागना :- कोई भी शख्स ऐसे इंसान को पसंद नही करता जो अपनी जिम्मेदारी से भागता हो । ऐसे लोग तुरंत पहंचान लिए जाते हैं और ओर लोग उनसे कन्नी काटने लगते हैं सभी ऐसे लोगो को पसंद करते हैं जो आगे बढ़कर जिम्मेदारी ले सकें । आफिस हो समाज हो या  घर हो ऐसे लोगो की ही समाज में अच्छी रेपुटेशन होती है । 

झूठ बोलना :- कई बार तो मजबूरी वस झूठ बोलना पड़ता है लेकिन कई बार आदत वश भी झूठ बोलते हैं जिसकी कोई जरूरत नही होती । और झूठ जब सामने आता है तो उसे बदला नही जा सकता। एक झूठ को छिपाने के लिए दस झूठ बोलने पड़ते हैं ।और फिर भी वो झूठ छिप नही सकता । इससे रिस्तो में दरार आनी नार्मल बात हो जाती है । कहते हैं कि _

समय और शब्दों का लापरवाही से उपयोग मत करो ,इनमे से कोई भी वापिस नही आते " 


  


No comments:

Post a Comment