Monday, November 28, 2016

तंगी काटने के लिए तैयार है लेकिन मोदी जी ऐसा इंतजाम जरूर करें कि काली कमाई वाले लोग काले धन को एड्जेस्ट ना कर पाएं !


  
Image result for not bndi pr aam jnta ka hngamaइस समय प्रधान मंत्री जी पर नोट बंदी के फैसले से किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर  विपक्ष जमकर हंगामा कर रही है । है पिछले दिनो तो हंगामा  इतना बढा कि पुलिस ने  आकर रोका ।  जब की सार्थक बहस के लिए सार्थक राजनीति जरूरी है लेकिन सार्थक बहस के लिए समय किस के पास है ? जिसे देखो आरोप प्रतिरोप लगाने में मसगुल हैं । 


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोट बंदी पर सदन में चर्चा हो रही है ,कुछ  और लोग अपनी बात रखना चाहते है लेकिन विपक्ष उनके चर्चा में भाग लेने में अड़चन डाल रहा है । 


संसदीय कार्य मंत्री अंनत कुमार ने कहा है कि भृष्टाचार ,काला धन और जाली नोट को खत्म करने और आतंकवाद को खत्म करने को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने ये कदम उठाया है। इस कदम को पुरे देश में एक स्वर से एक सुर से समर्थन मिला है ।  टी वी पर सर्वे कि माने तो 90 % लोग नोट बंदी के मत में हैं ।


काले धन के खिलाप मोदी जी लड़ाई जारी रखें जनता आप के साथ है । आम आदमी की राय है कि तंगी काटने के लिए तैयार है लेकिन मोदी जी ऐसा इंतजाम जरूर करें कि  काली कमाई वाले लोग काले धन को एड्जेस्ट ना कर पाएं।  

नोट बन्दी पर प्रधान मंत्री जी ने सीधे जनता से राय भी पूछी है । किसी तरह का कोई घोटाला नही है । अगर काले धन को रोकने का कोई और ठोस विकल्प है तो बताएं। जनता से यही अपील है कि भड़काऊ भाषणों की परवाह ना करें । 

मोदी जी जैसा दूसरा नेता आपको नही मिलेगा जो जनता  के हित में सोचे ।  काला धन रखने वाले आपको तोड़ने के लिए ये सब कर रहे हैं। लेकिन आप हिम्मत ना हारिये अगर आप हिम्मत हारे तो विपक्ष वाले हराने में देर नही लगाएंगे । मोदी जी ने ये कदम जनता के भरोसे ही उठाया है । इसलिए मोदी जी का ज्यादा से ज्यादा स्पोट करें अफवाहों पर ध्यान ना दें मंजिल हमारे पास है।  



No comments:

Post a Comment