Monday, November 14, 2016

सक्सेस के 8 रूल्स !!!


            


Image result for safalta ke niyamदोस्तों!  जितने भी लोग आज तक सक्सेस हुए हैं उन्होंने अपनी सक्सेस के कुछ  रूल्स बताए हैं , जिन्हें फॉलो करके वो सक्सेस हुए हैं । जिदगी  में आप बिना रूल्स फॉलो करे सक्सेस नही हो सकते । आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ रूल्स  जिन्हें फॉलो करे बिना आप सक्सेस नही हो सकते -

 1 गलत आदतें छोड़ें :- नरेंद्र मोदी जी ने एक बहुत अच्छी बात कही थी कि - 
        " आप की आदत ही आपका भविष्य तय करती है "

इसलिए दोस्तों जो भी आदतें आपको लगे कि  ये हमारी सक्सेस की राह का रोड़ा हैं उन्हें तुरन्त बदल दें , तभी आप सक्सेस हो सकोगे । और कोई भी आदत बदलना मुश्किल नही है । 21 दिन में आप कोई भी आदत बदल सकते हो । 

2 कार्य की प्रायटी को समझें :-  कौन सा कार्य हमे कौन से नम्बर पर रखना है ये सोचना अनिवार्य है। अगर आप अपने कॅरियर को दूसरे नम्बर रखकर कार्य करते हो, तो आप का कॅरियर नंबर  दो पर ही रहेगा नम्बर  1 पर कैसे हो सकता हैं  ?  तो आप खुद से सवाल करें की आप खुद को कहा देखना चाहते हो ? आप घर को  नंबर 1पर रखना चाहते हो या दोस्तों को नम्बर 1 पर रखना चाहते हो या अपने कैरियर को 1  पर रखना चाहते ? जिसे जिस नम्बर पर रखना चाहते हो उसे उसी हिसाब से प्रयाटी  दो । 


३ पैसे की बजाय काम पर फोकस रखो :- अगर आप का फोक्स पैसो पर हैं तो आप काम की क्वालटी पर ध्यान नही दे पाओगे और अगर आपका फॉक्स काम की क्वालटी पर है तो जब क्वालटी अच्छी होगी तो पैसे अपने आप मिलने लगेंगे । पैसा आपकी क्वालटी तय करती है जैसी आपके कार्य की क्वालटी होगी वैसे ही आपको पैसे मिलेंगे । 


4 अपने साथियों को आगे बढ़ने का मौका दो :- जब सक्सेस की राह पर इंसान निकलता है तो वो दुसरो को इग्नोर कर  जाता है। वो उन्हें सिर्फ अपना साथी समझकर सक्सेस का पूरा श्रेय खुद लेना चाहता जिससे उसके साथियों का मनोबल कमजोर हो जाता है । और सक्सेस का श्रेय ना मिलने की वजह से वो साथ छोडने लगते हैं । 

5 जो भी निर्णय लें उस पर अटल रहें :- ज्यादातर क्या होता है की हम दुसरो के देखा देखी कार्य तो शुरू कर देते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में उससे उक्ता जाते हैं फिर उसे बीच में ही छोड़ देते हैं । इसलिए सोच समझ कर ही कोई कार्य करने का निर्णय लें और जो भी निर्णय लिया है उससे पीछे ना हटें। सक्सेस का सबसे पहला रूल्स ही ये है की जो भी आप कर रहे हो उसे लगातार करते रहो बीच में छोड़ कर ना बैठे । 

6 खुद इतनी मेहनत करो , इतना पसीना बहाओ की साथीयों को काम के लिए कहना ना पड़े  :-  दोस्तों ऐसा नही हो सकता की आप बैठे रहो और ओर लोग कार्य करें । ओर भी तभी चलते हैं जब हम खुद उसमे जी जान से लगे हो इसलिए इतनी मेहनत कीजिये की आपके साथी आपसे मोटिवेट होकर खुद देखा देख काम करें।  



7 समस्याओं व विरोध के आगे घुटने ना टेकें :- दोस्तों जितना बड़ा काम होगा उतनी ही बड़ी समस्या सामने आएगी,  उतना ही विरोध होगा। आज तक कोई ऐसा सक्सेस इंसान नही देखा जिसके सामने समस्या ना आई हो जिसका लोगो ने विरोध ना किया हो । समस्याएं इंसान को मजबूत बनातीं हैं । जिसके जीवन में जितनी अधिक समस्याएं आती हैं वो उतना ही अधिक सक्सेस होता है । 


8 जो भी कार्य करो, उसका फायदा किसी ना किसी को जरूर होना चाहिए :- कहते हैं कि -  " आपके किसी कार्य से अगर एक को भी फायदा होता हो उसे जरूर करना चाहिए" 

हर हर कार्य  में अपना ही फायदा नही देखना चाहिए । जब आप औरो को मध्य रखकर कार्य करोगे तो उससे आपको भी फायदा होगा । 


No comments:

Post a Comment