
इससे विवाह शादी व बिजनैस करने वालो को थोड़ी दिक्कत ज्यादा है । लेकिन फिर भी सब मोदी जी के निर्णय से सहमत हैं , मोदी जी के साथ है। जनता को मोदी जी पर विश्वास है और एक उम्मीद उन्हें इस समस्या से जूझने की हिम्मत देता है। कि कल हर इंसान की जिदगी में सकूँन होगा । भृष्टाचार चार में कमी आएगी और काले धन पर रोक लगेगी। और जनता ये भी जानती है-
"जब फ्लाईओवर बनता है तो २-3 साल लग जाते हैं, अब तो देश बन रहा है सब्र रखिये "
"जब फ्लाईओवर बनता है तो २-3 साल लग जाते हैं, अब तो देश बन रहा है सब्र रखिये "
आज ये जितने भी लोग लंबी लाइन या लड़कियों की शादी का बहाना बनाकर सरकार को घेरकर अपनी राजनीतिक अजेंडा चलाने की कोशिस कर रहे हैं, वे ये भूल गए है कि जनता ये जानती है की नोटों को बदलने की परेशानी तो कुछ दिनों की है ।
लेकिन जो समस्या जनता सालो से सरकार की कुशासन की वजह से अव्यवस्था की वजह से भ्र्ष्टाचार की वजह से झेल रही है उस समस्या से तो कुछ निजात मिलेगी। और जनता ये भी सब जानती है कि छटपटाहट की वजह जनता की परेशानी नही काला धन है जितने भी लोग शोर मचाने वालो की हाँ में हाँ वही लोग कर रहे हैं जो काला धन दाबे बैठे हैं।
जो लोग बेटियों की शादी का हवाला दे रहे हैं, वो सूरत की "दक्षा " से प्रेरणा लें सकते हैं , जिन्होंने चाय पर शादी करके कालेधन के खिलाप मोदी जी का समर्थन किया । कितनी ही शादी यों में ऐसा देखा गया है की शादी से पहले किसी की मौत हो जाती है तब पांच लोग जाकर शादी कर लाते हैं । जब घर की समस्या में हम साथ देते हैं तो ये तो देश को बदलने के लिए फैसला किये गए हैं अब साथ देने में कैसी परेशानी ? अब भी तो काला धन मर रहा है ।
आजादी की लड़ाई में लाखों लोगो ने अपना सहयोग दिया अपनी खुशियों की कुर्बानी दीं किसी ने अपना बेटा किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना पति खोया था तब जाकर हमे आजादी मिली थी ।
आज भी ये ऐसा समय है जब मोदी जी को समस्त देश वासियों का समर्थन चाहिए। तभी हमारा देश आगे बढ़ सकता तभी सब को साथ लेकर चला जा सकता । तभी देश तरक्की कर सकता है । लाइन में खडे होने से ज्यादा परेशानी तो काले धन को इकठा करने वालो से होती है ।
Achha likhaa hai.....good hai
ReplyDelete