Wednesday, November 9, 2016

कार्य कल पर टालने की आदत बदलें !!!



Image result for kal kare so aaj karजो लोग अपने कार्य को कल पर टालते हैं उनका जीवन, घर, आफिस, रिस्ते सब बिखरे रहते हैं । उनका काम करने के तरीके सब के सब उबाऊ होते हैं । और जो लोग हर कार्य को आज अभी और इसी वक्त करने में लगे रहते हैं उनका हर कार्य अट्रेक्टिव होता है । उन्हें देखकर उनसे मिलकर अच्छा लगता है ।

उनका घर ऑफिस व जीवन हमेशा सवरा हुआ मिलता है । और आपको एक बात और माननी होगी की जिन लोगो को काम टालने की आदत होती है  वो जरूरी और गेर जरूरी में फर्क नही कर पाते ।  वे जरूरी से जरूरी कार्य भी कल पर टाल देते हैं । 


अगर काम टालने की आदत को बदलना चाहते हो तो कुछ बातो का हमेशा ख्याल रखें जैसे -



हर कार्य का समय निर्धारित करें :-  जो भी समय निर्धारित करो उसी समय पर वो कार्य करने की कोशिस करो। अगर आप कुछ दिन ऐसा करोगे तो आप उसे करने के हैबुच्वल हो जाओगे और फिर आप छोड़ना भी चाहोंगे तो भी नही छोड़ पाओगे । उस समय फिर आपको ये लगेगा की आपको ये कार्य कर लेना चाहिए । 



जरूरी व अनजरूरी कार्यो में फर्क करें :- ऐसा करने से आप जरूरी कार्य को पहले करेंगे । और अनजरूरी कार्यो को बाद के लिए छोड़ दोगे । नही तो हम कई बार अंससरी कार्यो में समय बर्बाद कर देते हैं ।  


गापीस करने की आदत को बदलें :-  कई बार हम आपसी बातो में लग कर कार्य नही कर पाते। इसलिए काम करते वक्त गापीस में ना लगें । अक्सर ये होता है की आपस में बात करने बैठ गए तो फिर वो कार्य टल ही जाता है ।  


हार्डवर्किंग कार्यो को पहले करें :-  हम छोटे छोटे कार्यो में फंस कर बड़े कर्यो को कल पर छोड़ देते हैं । और फिर उनमे पूरा समय ना दे पाने की वजह से उस काम की क्वालटी डाउन हो जाती है । और आप ये अच्छी तरह से जानते हो कि  एक समय  कार्य  देर से हो तो चल सकता है लेकिन क्वालटी से समझौता नही हो सकता । 


समय व्यर्थ ना गवाएं :- लेडीज में ये आदत अक्सर होती है की वो अपने कार्यो को अहमियत नही देती । और उन्हें कल पर टालती रहती हैं । जिससे वे उस कार्य में एक्सपर्ट होते हुए भी काम को सही समय और सही क्वालटी से  नही कर पाती ।  


उबाऊ कार्यो में हाथ ना डालें :-  ज्यादातर काम कल पर टालने का रीजन ही ये होता है कि  जो कार्य हमे पसंद नही होते उन्ही कार्यो  को हम कल पर टालते हैं । इसलिए जो काम आप नही कर सकते उस कार्य को आप किसी और से करवाएं ।  




1 comment: