Saturday, November 12, 2016

आप कैसी पड़ोसन हैं ? जाने खुद को !!!

       
Image result for pdosi achche hone chahiyeदोस्तों ! अपने घर परिवार से दुर रहने वालो के लिए पड़ोसी ही सुख दुःख के साथी होते हैं । लेकिन हर रिस्ते की तरह पड़ोसीयों से रिस्ते की भी एक सीमा है। और इस सीमा का दोनों को ही ध्यान रखना अनिवार्य है । 

लेकिन कई लोग जाने अनजाने अधिक आत्मीयता या लालच के चक्कर में पड़ोसियों के लिए सिर दर्द बन जाते हैं । रिलेशनशिप एक्सपर्ट का कहना है कि  -

"पड़ोसी तब सिर दर्द बन जाते हैं जब वे जरूरत से ज्यादा दखलअंदाजी करने लगते हैं "

कही ये गलती आप भी तो नही कर  रही ? जाने की आप कैसी पड़ोसन हैं -


1 a आप अपने पड़ोसी के घर समय देखकर जाते हैं ? कि अब वो बिजी नही होगा या सो नही रहे होंगे ?  मेरे जाने से उन्हें डिस्टरबेंस नही होगी । 


 b आपका जब मन करता है तब जाकर बैठ जाते हैं।चाहे उनका काम हो या ना हो चाहे उनके सोने का समय हो ? या कोई उनका रिलेटिव आया हुआ हो ? 


2 a आप उनके हर काम में अपनी राय देती हैं ? चाहे उन्हें अच्छा लगे या ना लगे । क्या सही है क्या गलत है ये बताती हैं ? 


b आप उनकी राय मांगने पर ही राय देती हैं वरना आप उनकी बात चुप चाप सुनती रहती हैं।  

3 a पड़ोसियों के कार्यो में दखलंदाजी करती हैं ।  वो क्या करते हैं ? क्या लाते  हैं ? या क्या किसी को देते हैं ? कैसे किसी से रिस्ते रखते हैं ? क्या उनके बच्चे करते हैं ? क्या पहनते हैं ? 

b आप उनके किसी बात में कोई दखल अंदाजी नही करते हर कार्य में अपनी सहमति जताते हैं । 

4 a क्या आप छोटे छोटे काम के लिए उन्हें परेशान करती हैं ? जैसे हम कही बाहर जा रहे हैं आप हमारे बच्चो को खाना बना देना । या बच्चों को स्कुल से ले आना। हमारे बुजर्गो को देख लेना । 

b आप अपना काम अपने आप कर के जाती हैं ? और पड़ोसियों को परेशान करना उचित नही मानती।  

  
5  a आप डेली जाएं या ना जाएं लेकिन जरूरत पड़ने पर सुख दुःख में साथ देती हैं ?

b आप बेकाम जाकर बैठती हैं और जरूरत पड़ने पर बहाने बनाकर पीछा  छुड़ाती हैं ? 

6 a आप को दुसरो की तरक्की की ख़ुशी होती है ? और आप किसी भी बात में तुलना  करना व्यर्थ  मानतीं ।

b आप किसी भी चीज में पड़ोसियों से तुलना करती हैं ? या उनकी तरक्की से जेलसी होती है ?

 7  a  आप को किसी के सुख दुःख से कोई मतलब नही है आप सिर्फ टाइम पास के लिए  व अपने मतलब के लिए पड़ोसियों को यूज करती हैं ? 

B  आप पड़ोसियों  के सुख में सुखी व दुःख में दुखी होती हैं ?

8 a आप अपनी पड़ोसन की  व्यक्तिगत जीवन  के नैगेटिव पांइट को खोद खोद कर पूछती हैं ? 

 b आप उनके किसी भी नैगेटिव पॉइन्ट पर बात शुरू करके उन्हें टेंशन  नही देना चाहती ?  

9 a क्या आप अपने पड़ोसनो के सामने अपने पैसे गाड़ी गहना कपड़ो या लाइफ स्टाइल को  शो ऑफ करती हैं ? 

b क्या आप नार्मल व्यवहार करती हैं । आप कोई दिखावा या डिगें नही हाँकती  ? 

10 a क्या आप  के रहन सहन से पड़ोसियों को कष्ट ना  हो इन  बातों का ख्याल रखती हो ?   

b अपनी मस्ती में मस्त रहती हो  ? किसी को परेशानी होती है तो हो । 


सही आंसर 1 a ,2 a, 3 b , 4 b, 5 a, 6 A, 7 B, 8 A, 9 B, 10 A |  

   
आइये जानते हैं की हम कैसे पड़ोसी हैं । ये दस सवाल दस नम्बर के हैं अगर इनमे से आप के सात या सात से अधिक नम्बर आते हैं, तो आप बहुत अच्छे पड़ोसी हैं । अगर सात से पांच के बीच में नम्बर हैं तो आप औसत पड़ोसी हैं । अगर आपके पांच से तीन के बीच में नम्बर आते हैं तो आपके पड़ोसी अच्छे हैं जो आपको झेल रहे हैं । 


No comments:

Post a Comment