Thursday, November 17, 2016

वाह मोदी जी कमाल कर दिया !


Image result for narendra modi best quotes in hindiइतने महीनों से मोदी जी ने काले धन वालो का आवाहन किया। काला धन लाओ 30 % टैक्स दो और व्हाइट में ले जाओ। लेकिन कालेधन वालो ने अनसुनी कर दी । 

ताजुब की बात तो ये है की 'सर्जिकल स्ट्राइक' से भी कालाधन रखने वाले लोगो ने कुछ नही सीखा ? वे इस गलत फहमी में रहे की उनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता वो जो चाहे कर सकते है।  वो मोदी जी के ये वाक्य कैसे भूल गए कि  ... 

" वो लूट रहे हैं सपनों को में चैन से कैसे सो जाऊं , वो बेच रहे हैं भारत को में खामोश में कैसे हो जाऊं " 

मोदी जी खामोश नही रहे और ' काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक' करके एक ही पल में नरेंद्र मोदी जी ने सब की आँखे खोल दी  हैं । अब गरीब हंस रहा है और काले धन वाला अमीर रो रहा है । सब ने यही सोचा था  कि प्रधानमंत्रीय जी भाषण देकर  भूल जाएंगे । वो मोदी जी का नारा कैसे भूल गए -

             " हम वादे नही इरादे लेकर आये हैं " 

जब की मोदी जी ने कभी हवाई वादे नही किए । उनका पहला वादा यही था भ्र्ष्टाचार को खत्म करना व ब्लैक मनी को निकालना हैं ।

गरीब बहुत दिनों के बाद आंखों में सुनहरे सपने सजाएं चैन  की नीद सो रहा है। और काले धन वाले अमीर नीद की गोली लेकर भी करवटें बदल रहा है । मोदी जी ने ये स्तय कर दिखाया है कि  - 

" किसी भी राजनीती पार्टी के लिए उसका घोषणापत्र गीता कुरान और बाइबिल की तरह होना चाहिए "  

वास्तव में मोदी जी ऐसे लीडर है, जिनके पास हर समस्या का समाधान है । जिसके कारण पुरे देश के चहेते लीडर बन गए हैं और विश्व की निगाह उन पर टिकी हुई है । मोदी जी युवा वर्ग के आदर्श बन गए है । 

मोदी जी जो भी कार्य करते हैं उसे पूरी तैयारी से करते हैं और उसे पूरा करने में अपनी जी जान लगा देते हैं । आज सारे भृष्ट लोग मिलकर  मोदी जी की निदां कर रहे हैं। लेकिन मोदी जी बेबाक उनकी आलोचनाओं का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं । 

हमारे देश को  नरेंद्र मोदी जैसे लीडर की जरूरत है।  जो सच में सच्चा देश भक्त हो, जो नया इतिहास रच सकें । बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधार सकें , सही को सही और गलत को गलत जवाब दे सकें  । 

" डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं ,में तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं , इसलिए किसी से नही डरता हूँ "

नरेंद्र मोदी जी ने इसकी शूरुआत कर दी हैं। अब हम सबको मोदी जी का साथ देना  है । बैको और एटीएम  के बाहर लोगो की भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है घण्टो लोग लाइन में खड़े हैं फिर भी कालेधन को रोकने के लिए जनता  हर परेशानी को झेलने के लिए तैयार हैं । मोदी जी का ये नारा -

 " माना की अंधेरा घना है ,लेकिन दिया जलाना कहा मना है "

मोदी जी बधाई हो । हमारे देश में सच्चे देश भक्तओ  की कमी नही है । हर ईमानदार व देश भक्त आपके साथ हैं । जय हिन्द । 



1 comment: