शिक्षा कभी बेकार नही जाती !
दोस्तों ! आज आपको एक बचपन की दोस्त के बारे में बताती हूं । उमेश नाम था उसका जब भी में उसके घर जाती तो हमेशा ही उसके पापा एक ही शिकायत करते कि इसे समझाओं, ये पढ़ती नही है, ये ध्यान से पढ़े। उसे समझाते तो उसकी कुछ समझ में ही नही आता था। उसे स्कुल में जाना सिर्फ इसलिए अच्छा लगता था कि वहा पर बहुत सारे होते दोस्त थे। जब वह 5 क्लास में थी तो उसके ३० % नंबर थे जिसकी वजह से वो अगली क्लास में नहीं जा सकती थी । इससे उसे बहुत दुःख हुआ । दुःख इस बात का नही था की वह फैल हो गई है, बल्कि इस बात का था की उसके सारे दोस्त बिछड़ जाएंगे ।
तब अध्यापक और हम दोस्तों ने समझाया की कम से कम इतने नंबर तो ले आ जिससे तू पास हो जाएं और हमारे साथ में बनी रहे, नही तो तू हर बार फैल होती जाएगी और हम आगे बढ़ते जाएंगे इससे तो हम बिछड़ जाएंगे । आखिर ये बात उमेश की समझ में आ गई । और उसने अध्यापक से और हम सब से वादा किया की अब वह कभी भी फैल नहीं होगी । लेकिन सिर्फ वह इतनी महेनत करती की हर बार पास हो जाये । ऐसे करते करते हम 10 क्लास में आ गये । उसी समय एक लड़की का रिस्ता टूट गया, क्यों कि लड़का पढ़ी लिखी लड़की चाहता था ।
उस घटना ने उमेश का दिल झकजोर कर रख दिया । उस दिन उमेश ने हम सबसे वादा किया की में हमेशा खूब मेहनत करके पढुगी । फिर उसने पढ़ाई में मन लगाना शुरू कर दिया। उसकी मेहनत भी रंग लाई, उसने १२ की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की । उमेश के पापा उसे पढ़ा लिखाकर अध्यापिका बनाना चाहते थे । लेकिन जब वह बी. ए में थी तभी उसके लिए एक अच्छा रिस्ता आया और उसके भाइयों ने पापा को समझा बुझा कर उमेश का रिस्ता वहा तय कर दिया। उमेश के पापा ने भी कोई ऑब्जेक्सन नहीं उठाया क्यों कि लड़के की सरकारी नौकरी थी घर भी अच्छा था वो इस मौके को खोना नही चाहते थे । और उमेश की बहुत ही जल्दी शादी कर दी ।
लेकिन कुछ साल के बाद ही वह लड़का खत्म हो गया । उमेश के दो बच्चे हैं , अब उमेश को पति की जगह नौकरी मिल गई है, और अपने दो बच्चों को पाल पोस रही है । दोस्तों में ये कहना चाहती हूं कि शिक्षा कभी भी बेकार नही जाती । बल्कि मुसिबत के समय ये ही हमारे सबसे ज्यादा काम आती है। कहते है ना चोर चुरा सकते है ना कोई बाट सकता है और ना ये कभी खराब हो सकती है । शिक्षा एक ऐसी चीज है जो जिंदगी में हमेशा आपके काम आती है । इसलिए लाइफ में जब भी समय मिले तभी जितनी हो सके शिक्षा अर्जित कर लें ।
No comments:
Post a Comment