पिछली कुछ सालो से आमदनी में इजाफा हुआ है । लेकिन आमदनी के साथ साथ रहन सहन के स्तर में भी बदलाव आया है । पैसे जोड़ने व निवेश करने में कमी आई है । जो की आगे चलकर नुकसान देह हो सकती है । फिजूल खर्चो पर नियंत्रण करना अति आवश्यक है। पैसे खर्च करने से पहले सोचना अनिवार्य है।
फिजूल ख़र्चो से कैसे बचें, जानते हैं कुछ उपाय !
इनकम के अनुसार बजट बनाएं :- बजट बनाना आपकी फाइने शियल प्लांनिग के लिए जरूरी है । इससे आपकी खर्चो पर नजर होगी जिससे आप फिजूलखर्चो से बच सकते हो । आपका बजट आपको थोड़े पैसे में काम चलाना और और महत्ववपूर्ण जगह खर्च करने में मदद करेगा । जब हम बजट बनाकर नही चलते तो ज्यादा खर्च कर देते हैं ।
खरीददारी करते वक्त खुद पर काबू रखें :- ये वो खरीददारी हैं जो हम अति उत्साही होकर कर ते हैं जो भी पसंद आया उसे खरीदते जाते हैं । जिससे हमारा बजट बिगड़ जाता है और फिर पुरे महीने हाथ खाली रहता और कई बार हमे ओरो से भी मदद लेनी पड़ती है ।
आनलाइन शॉपिग से दूरी बनाकर चलें :- कई बार हम ऑफर के चक्कर में आकर सस्ती चीज खरीद लेते हैं । जब की ये सब चीजे हमें खरीददारी करने के लिए हैं उकसाती हैं । हमे इस आदत पर काबू रखना चाहिए ।
किसी के कहे मै ना आए :- जब हम शॉपिग करते हैं तो की बार कोई चीज हमे अच्छी लगती है लेकिन वो महँगी होती है, हम कन्फ्यूज होते हैं की ले या ना लें । उस वक्त दोस्तों या दुकानदारों के कहने में आकर वो खरीद ले लेते हैं । उस वक्त सोचना चाहिए की अगर उसके बिना काम चल सकता है तो उसे अवॉयड करें । `
जरूरत के लिए ही शॉपिग करें टाइम पास के लिए नही :- कई बार हम टाइम पास के लिए ही मॉल चल देते हैं या ऑनलाइन शॉपिग वेबसाइड सर्च करने लगते है और जो भी हमे पसंद आता है उसे खरीद बैठते हैं । जिसकी वजह से बेवजह जेब ढीली करनी पड़ जाती है । इससे बचने के लिए हम घर बैठे नेट पर कोई नई पिक्चर या कोई अच्छी वीडियो देख सकते हैं ।
बच्चो को मनमानी शॉपिग करने से रोके :- बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वो अक्सर पहनने में खाने में और घूमने में मनमानी करने लगते हैं । जबकि ये गलत है । उन्हें फिक्स पॉकिट मनी दें और उसी में गुजरा करने की हिदायत दें और शक्ति से उन्हें एक्सट्रा खर्च करने से रोके ।
No comments:
Post a Comment