Saturday, October 1, 2016

द्रढ निश्चयी बनें !!!

दोस्तों ! परेशानियों का रोना  तो कमजोर  दिल वाले  लोग  रोते  हैं । द्रढ़ निश्यय तो अपना ध्ये तय करते हैं । और धेय को प्राप्त करने के लिए सक्षम बनने में द्रढ निश्चय कारगर हथियार साबित होता है । द्रढ निश्चय से ही  इंसान इच्छा को परिणाम में परिवर्तित करने में सफल होता  है ।  जैसे -


डेमोंस्थ्नीज तोतले होने के बाबजूद दुनिया के महान वक्ता बने " 

अपने अनुकूल परिणाम हासिल करना चाहते हो तो दर्द निश्चय बनो । द्रढ निश्चय  से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है । 

द्रढ इच्छा शक्ति  ही लक्ष्य के प्रति द्रढ़ निश्चय बनाती है :- असफल होने का मुख्य कारण द्रढ निश्चय का आभाव रहता है । जिसकी वजह से हमारे प्रयास में कमी रह जाती हैं । और हम  लक्ष्य भेदन से भटक जाते हैं । जिसकी वजह से हम मंजिल तक नही पहुंच पाते ।    

द्रढ निश्चय इंसान ही सफल हो सकता है :- किसी भी सफल इंसान से मिलो तो जानोगे की उसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा थी उस इच्छा ने ही उसे द्रढ निश्चय बनाया । और द्रढ निश्चय इंसान विपरीत परिस्थितियों को भी अपने फेवर में कर  लेता है । 


द्रढ निश्चय   के साथ कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है :-दर्द निश्चय की शक्ति लक्ष्य की तरफ प्रेरित करती है । जिससे हम बड़े बड़े समस्याओं को पार करके भी सफलता हासिल कर लेते है । 

कभी हमारी योग्यता में कमी आए  तो उत्साह से पूरा किया जा सकता है । अगर जिदगी में चुनोतियों का सामना करना पड़े तो अपने उत्साह को कम ना होने  देना । संघर्स से योग्यता बढ़ती है |  किसी महान व्यक्ति ने कहा  है कि -

      "सफलता का कमल कठनाई के कीचड़ पर खिलता है "  

सबसे अच्छा दिन आज है :-   कई लोग अन्धविश्वास या आलस्य में कार्य को टालते हैं  उस दिन करुगा, उस तिथि में करुगा वगैरा वगैरा । जबकि ये गलत है वो ही समय सब से अच्छा है, जब आपके मन में किसी कार्य को करने की  आए । कई बार ऐसा होता  है कि  हमारा मन कार्य में नही लगता और हम कार्य छोड़ देते हैं । आप के मन मानी तरीके से  कार्य  करने से सक्सेस मिलेगी ? किसी भी कार्य में आप तभी सक्सेस हो सकते हो जब आप  नियमित रूप से  कार्य करोगे और डेट टाइम से पहले पूरा करें । 

टारगेट बना कर चलें :- जब आप टारगेट बनाकर चलते हो तो हर काम समय से व क्वालटी से पूरा कर  लेते हो। लक्ष्य पाने के लिए टारगेट बनाकर चलें व धैर्य के साथ काम करें । तभी आप सक्सेस हो पाओगे 





No comments:

Post a Comment