Friday, October 7, 2016

आज की सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद है !!!

       
Image result for aatankwadहमारा देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया आतंकवाद से जूझ रही है । पिछले कुछ समय से ये विश्व के सामने एक बड़ी चुनोति बन कर सामने खड़ी हुई है। धीरे धीरे आतंकवाद ने कई  देशो को दंश दिया है । आतंकवाद को मिटाने में पूरी दुनिया ही नाकामयाब रही है । आज आतंकवाद विश्व व्यापी समस्या बन चुकी है।

हर वर्ष हमारे हजारो भाई बहन इसके चपेट में आकर अपने प्राणों से हाथ धो बैठते हैं । आतंकवाद से कितने ही घर उजड़ जाते हैं,कितने बच्चे अनाथ होते हैं  और कितने करोड़ो का नुकसान होता  है । आतंकवाद एक घिनोना कृत्य है जिससे आज देश में भय का माहौल बन चूका है। आतंकवादी हमेशा  बेकसूर नागरिको को  ही  निशाना बनाते हैं । 

हमारी सरकार की अब तक की सब से बड़ी नाकामयाबी रही है, कि आई एस आई को रोकने में कामयाब नही रहे । कुछ भटके हुए नोजवानो को आतंकवाद फैलाने में धकेल दिया जाता । उन  नो जवानो से कभी धर्म के नाम पर तो कभी जिहाद के नाम पर आतंकवाद फैलाया जाता है । 

आतंकवाद फैलाने वालो को पैसे और हथियार आई एस आई से मिल जाता है। कुछ गरीब नोजवान भी गरीबी से तंग आकर भी ये रस्ता चुनते हैं । जैसे - कसाब के बयान में आया था कि अगर आप मुझे पैसे देते तो ये काम में आपके लिए भी कर देता। आतंकवादी हमारे देश के दुश्मन हैं ।और इनका उद्देश्य राजनीति है । आतंकवाद का सिलसिला आसानी से नही थम सकता । इसे सेना पुलिस  या कानून के सहारे ही नही रोक जा सकता। 

इसके लिए प्रधान मंत्री जी ने जैसे सर्जिकल स्ट्राइक का कदम उठाया ऐसे ही ठोस कदम उठाने होंगे । और ये कार्य बी जे पी ही कर सकती है । आतंकवाद के खात्मे के लिए सभी देशवाशीयों  को एक जुट हो कर मोदी सरकार का साथ देना चाहिए नही तो आगे और भी बटवारे होंगे और हमारा देश सिर्फ कुछ लालची लोगो की वजह से टुकड़ो टुकड़ो में बट कर रह जायेगा ।  जैसे - 
1378 में भारत से एक हिस्सा अलग हुआ इरान ।  

1761 में भारत का एक हिस्सा अलग हुआ अफगानिस्तान । 

1947 में भारत का एक हिस्सा अलग हुआ पाकिस्तान । 

1971 में भारत का एक हिस्सा अलग हुआ बाग्लादेश । 

1952 से 1990 के बीच भारत का का राज्य हो गया है कश्मीर .... 

और अब उत्तरप्रदेश ,आसाम और केरला अलग राज्य बनने की कगार पर हैं । और जब भी इस सच्चाई को दुनिया के  सामने लाने  की कोई कोशिस की जाती  है तो कई लोग उसे  rss ,vhp और shiv sena , bjp वाला कहकर सचाई से मुंह मोड़ लेते हैं । और इसका फायदा उठा रहे है सिर्फ कुछ लालची लोग । 

आतंकवाद के खिलाप  सिर्फ इंडिया को ही नही बल्कि सभी देशो को एक जुट होकर आतंकवाद को खत्म करना होगा । तभी इस समस्या का समाधान हो सकता है ।  और इसे आगे बढ़ने से रोक जा सकता है । 


No comments:

Post a Comment