दोस्तों ! दिलों में प्रेम दुनिया की सब से सुंदर चीज बनाई है भगवान ने । अगर दिलो में प्रेम ना हो तो इंसान चलती फिरती मशीन बन क्र रह जाये । लेकिन जब दिल में नफरत पैदा होती है तो इंसान हैवान बन जाता है । प्रेम रिस्तो में घर में समाज में देश में शांति फैलता शकुन देता है लेकिन नफरत सिर्फ बर्बादी । तो क्यों ना इस नफरत को भूल कर सिर्फ प्रेम में जिया जाये प्रेम को बढ़ावा दिया जाये ।
प्रेम बसाता है और नफरत उजाड़ती है :- दोस्तों किसी भी इंसान को देखो ,घर को देखो ,समाज को देखो ,देश को देखो जहा प्रेम है वहा उन्नति है शांति है शकुन है लेकिन जहाँ नफरत है वहां सिर्फ बर्बादी है ।
अमरीका और पाकिस्तान को ही देख लो:-अमरीका का फोकस अपने देश की तरक्की और प्रेम शांति पर है और पाकिस्तान का फोकस लड़ाई झगड़ो पर है । तो वहां भुखमरी लाचारी और पिछड़ापन है ।
हमारे देश का फोकस किस पर होना चाहिए? :- पाकिस्तान एक ऐसे इंसान की तरह है जो ना खुद बस्ता है और ना किसी को बस्ते हुए देखना चाहता है । पहले तो ऐसे इंसान से दूर ही रहना चाहिए लेकिन यहां दूर भी नही हो सकते इसका सिर्फ एक ही इलाज है की एक बार ही इसे सबक सीखा दिया जाए । कहते है -
" जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार बार चुभे ,उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो "
पाकिस्तान भी हमारे लिए ऐसी ही कील बनी हुई है जो बार चुभती है । इसे ठोकना अनिवार्य है नही तो ये हमेशा ही हमे दर्द देती रहेगी ।
अपने देश के लिए जान देना फक्र की बात है :- लेकिन हम जान क्यों दें और क्यों लें? हम अपनी जान मान आन देश को आगे बढ़ाने में लगाए देश को वो मुकाम दिलाये जिससे दुनिया जान सकें । भारत पिछड़ा नही हर चीज में आगे है , सर्व सम्पन है विकास शील देशो में गिनती है ।
दुश्मन देशो से कैसे निबटे : - इन का यही इलाज है जो अब नरेंद्र मोदी जी ने किया है । दुश्मनो को घर में जाकर ठोका जाये। और किसी भी आम इंसान को कोई नुकसान ना पहुचे ।
दर्द सबको होता है :- जब एक फौजी देश पर शहीद होता है, तो उसके परिवार वालो को उसके मरने का दुःख भी होता है और उस पर गर्व भी होता है । लेकिन जब और ज्यादा दुःख होता जब मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार इंसान दुश्मनो का फेवर करते हैं ।
No comments:
Post a Comment