Thursday, October 20, 2016

कड़ी मेहनत,कामयाबी की कुंजी है !!!


Image result for mehnat bina safalta nahi miltiदोस्तों ! कामयाबी चाहते हो ? तो हमेशा याद रखना की बिना कड़ी मेहनत करे, कभी भी कोई भी इंसान आज तक कामयाब नही हुआ।  और ना ही आगे कामयाब हो सकता है । 

जब  तक  आप कड़ी मेहनत नही करते, तब तक आप किसी भी काम को पूरा नही कर सकते । कड़ी  मेहनत से ही आप असंम्भव कार्य को सम्भव बना सकते हो । कड़ी मेहनत से आप किसी भी फिल्ड में कामयाब हो सकते हो । कहते भी हैं - 

" जहां प्रयत्नों की ऊचाई अधिक होती है ,  वहां नसीबो को भी झुकना पड़ता है " 


उन्नति, सफलता , विकास के लिए अनुशासित जीवन जीना अनिवार्य है । अनुशासन हीन लोगो के हाथ सिर्फ असफलता ही हाथ लगती है । इसलिए हर इंसान का अनुशासित होना अनिवार्य है । अनुशासित व्यक्ति हमेशा प्रसनचित आनंदमय जीवन जीता है । 

अनुशासन दो प्रकार के बताए गए हैं । एक आंतरिक अनुशासन व दूसरा बाहरी। आंतरिक अनुशासन मनुष्य स्वयं समझता है और बाहरी अनुशासन समाज व परिवार लगाता है । अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने  वाले ही समाज में कुछ कर के दिखा सकते हैं । 

नियमत्ता  न होने से मनुष्य का समय व मेहनत दोनों बर्बाद हो जाते हैं । आपने कछवे व खरगोश  की कहानी बचपन में पढ़ी ,सुनी होगी । धीमी चाल चलने वाला कछुवा भी सतत प्रयास से मंजिल हासिल कर लेता हैं। 

इसलिए जो भी नियम बनाओ उन्हें फॉलो करो । चाहे उन कार्यो के लिए थोड़ा ही समय दो लेकिन नियमित से दो । क्योंकि तेज चलने वाला खरगोश भी नियमतता ना होने की वजह से क्षमता सम्पन होते हुए भी पराजित हो जाता है । 

कामयाब होने के लिए ये मायने नही रखता की आपकी योग्यता क्या है ? ये मायने रखता है , जो योग्यता है उसे योजना रूप से नियमित किया जाये । बी के शिवानी ने भी कहा है कि -

" प्रयास छोटे ही सही पर  नियमतता से होने चाहिए "






No comments:

Post a Comment