
और ये सारे सुख मिलकर भी उसे सुख शांति नही देते । कई लोग आपने ऐसे भी देखे होंगे जिनके पास सब सुविधा हैं लेकिन वे सुखी नही हैं । वे अपनों के बीच रहते हुए भी अकेले पड़ जाते हैं ऐसा क्यों ?
लोग उन्ही के साथ रहना या व्यापर करना पसंद करते हैं जिन पर वो भरोसा करते हैं :- जिसके साथ आप काम कर रहे है या रिस्ते बना रहे हैं आप उन्हें ये विश्वास दिलाएं कि आप उनके सुख दुःख में साथ हैं । जब आप उनके सुख दुःख में साथ दोंगे तो वो लोग भी आपको कभी नही भुलगें। और आपके सुख दुःख के साथी बन जाएंगे ।
जब विश्वास टूटता है तब शक जन्म लेता है:- लेकिन बिना वजह के शक नही करना चाहिए। जहा छोटी छोटी बातो बातो पर शक किया जाता है वहा रिस्ते खोकले हो जाते हैं । ये स्थिति ठीक नही है इस आदत को समय रहते बदल लेना चाहिए । शकी इंसान को कोई पसंद नही करता । जहाँ शक पैदा हो जाता है वही लोगो के बीच में तू तू में में होने लगती है ।
शक क्यों करते हैं :- हर इंसान के व्यक्तित्व को सवारने व बिगाड़ने में उसके परिवेष का बहुत बड़ा योगदान रहता है । जिन लोगो का बचपन असुरक्षित माहौल में बिता हो या रिस्तो में धोखा खाया हो तो ऐसी स्थिति में उस इंसान के मन में शंक स्थाई रूप से घर कर जाता है । अगर इसे समय रहते दूर ना किया जाये तो ये बहुत बड़ी टेंशन क्रीएट क्र सकता है ।
शक की स्थिति से कैसे उभरें :- स्थिति बिगड़ने से पहले ही उसके कारण को जान लें । सत्य को जानने समझने की कोशिस करें कोई कड़वा अनुभव रहा हो, किसी के खो जाने का मन में डर हो। अकेले पड़ जाने का डर कोई धोखा ना दे दे । अगर आप को ये लक्षण दिखते हैं तो इन्हें दूर करने की कोसिश करनी चाहिए । हमेशा पोजेटिव सोच वाले लोगो के साथ उठे बैठे व नेगेटिव सोच वाले लोगो से बचें । अपने अंदर बदलाव लाने की कोशिस करें ।
ये बात हमेशा याद रखें की धोखा खाना गलत नही है धोखा देना गलत है :- आप तो अपनी तरफ से सही थे ये तो उन लोगो की गलती जिन्होंने आपको धोखा दिया है । फिर आप क्यों टेशन लें क्यों सब से कटे । अगर आपके मन में आगे भी शंक का अंकुर फूटता है तो जिसके लिए भी ऐसा होता है उससे सीधी बात कर के अपने शंक को दूर क्र लें ।
एक कड़वे अनुभव की वजह से आप और लोगो पर शक ना करें :- सामने वाले पर विश्वास करें व खुद पर विश्वास करें । एक दूसरे पर विश्वास का अहसास इंसान को मानसिक रूप से मजबूत बनाता है । इससे लाइफ की हर फिल्ड में सक्सेस होने में काफी मदद मिलती है । वह सही डिशिजन लेने में सक्षम होता है ।
No comments:
Post a Comment