Wednesday, October 12, 2016

प्रोफेशन क्यों बदलते हैं ?


                   
Image result for kuch nya krne  ki koi umr nhi hoti
दोस्तों ! अच्छी जॉब हो , अच्छी सैलरी हो आपकी पसंद का कार्य हो तो आप प्रोफशन नही बदलोगे । प्रोफेशन बदलने के और कई कारण होते हैं जैसे -अच्छी जॉब ऑफर ,काम में तनाव या और कोई मजबूरी तभी इंसान अपना प्रोफेशन बदलता है । 



प्रोफेशन बदलने में उम्र का कोई रोल नही है। ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने 40 साल के बाद प्रोफेशन बदला है और सक्सेस पाई है । जैसे पुलिस कमिश्नर ए ए खान ने इस्तीफा देकर सिक्योरटी एजेंसी खोली । और स्वर्गीय राजीव गाँधी  पायलेट की जॉब छोड़कर राजनीति में आए । कई लोग काबिलयत होते हुए भी प्रोफेशन नही बदल पाते और मन मार कर  निचले  तबके  पर कार्य करते रहते हैं । 

अधिकतर महिलाएं ऐसा करती हैं । घर बच्चे या समाज की वजह से काम  में समझौता करती रहती हैं । अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर फैसले लें वरना खुश नही रह सकोगे । खुद पर भरोसा करके खुद को एक मौका अवश्य दें । और ये याद  रखें  कि कुछ भी नया करने के लिए कड़ी मेहनत ,धैर्य ,द्रढ़ संकल्प और आत्मविश्वास अनिवार्य है ।  

सही समय पर प्रोफेशन बदलने का निर्णय लें । कहते हैं कि पढ़ने लिखने की कोई उम्र नही होती लेकिन प्रोफेशन में ऐसा नही होता इस में हमारे निर्णय ही हमे सक्सेस या फैलियर बनाते हैं।गलत डिशिजन हमे असन्तुष्टि भर जीवन जीने पर मजबूर कर देते हैं । कई लोग दोस्तों या पेरेंट्स के कहने पर गलत प्रोफेशन चुन लेते हैं। जो हमारी च्वाइस के अकोडिंग नही होता ।  

अगर आपने भी ऐसा किया है और ऐसा करके पछता रहे हैं ,तो आप जिदगी भर पछताने की बजाए ग्लोबलाजेशन के इस युग में मिलने वाले अवसर का फायदा उठाना चाहिए । 

ऐसे बहुत लोग हैं  जिन्होंने प्रोफेशन बदला और वो सक्सेस भी हुए  हैं जैसे - अदिति गोवित्रकर डॉक्टर सम मॉडल बने । मदिरा बेदी अभिनेत्री से स्पोर्टस कमंटेटर ,ऐश्वर्य राय विश्व सुंदरी से अभिनेत्री बनी । ऐसे बहुत से लोग हैं  


No comments:

Post a Comment