
अच्छा लीडर अपने गुणों से पहंचाना जाता है -
1 लीडर अपनी बात पर हर स्थिति में अडिग रहते हैं । मुश्किल निर्णय लेने की सक्षम होता है । दुसरो की बाते समझने और अपनी बात समझाने की कला जानता है ।
२ लीडर सामने वाले इंसान से वो कार्य करवाने की नीति जानता हैं, जो वो करवाना चाहता हैं । उसमे ये योग्यता होती है की किस से किस तरह काम करवाया जाये ।
3 लीडर के कार्य दुसरो को सपने देखने ,सिखाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं । ये टीम का ध्यान समस्या के सलूशन पर लगाता हैं । और उनकी पूरी क्षमता का दोहन टीम को जीताने में लगता है ।
4 लीडर अपने साथियों को वहा ले जाने में सक्षम होता है, जहा वो नही जा सकते । लीडर बेहतर लोगो को आगे बढ़ने का मौका देता है और कमजोर लोगो को अपनी कमियां सुधारने का मौका देता हैं ।
५ लीडर का स्वभाव नम्र होता हैं । नम्रता ही इन्हें अच्छे लीडर के रूप में साबित करता है । ये गलत से गलत बातों का सोच समझकर निडरता से सही जवाब देता है ।
6 सच्चे लीडर के हर कार्य में ईमानदारी रहती है । साहस और ईमानदारी से ही ये लोग का सबका विश्वास जीतता है । जिससे इसके साथी इसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं ।
७ लीडर दूरदर्शी होता हैं । किल्यर सपने देखता होते हैं और उन सपनो को हासिल करने के लिए स्टेप वाइज कदम उठाता हैं ।
लीडर शिप का गुण कैसे विकसित करें ?
अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करें :- हर इंसान में अलग -२ गुण होते है कोई किसी कार्य में माहिर होता है तो कोई किसी में । कार्य करते करते ही खुद को जान पाते हैं की हमारे अंदर क्या गुण है ।
समस्याओं से ना घबराएं :- कहते हैं ना ? कोशिस करने वालो की हार नही होती । आज के युवाओ के सामने पहले से कही अधिक विकल्प हैं । लेकिन कई विकल्पों के चलते कई बार कन्फ्यूजन की स्थिति बन जाती है जिससे की ऐसी स्थिति में धैर्य जवाब दे जाता है ।
सब की सलाह से फैसला लें :- एक लीडर अपनी ही मन मानी नही कर सकता । सब को साथ लेकर ही आप आगे बढ़ सकते हो ,आप घर में हो ,समाज हो, या कोई लीडर हो ।
" आप कितने भी उच्च पद पर क्यों ना विराजमान हो ,अकेले फैसला नही ले सकते "
No comments:
Post a Comment