Tuesday, October 18, 2016

जीवन में कामयाबी चाहते हो तो बहाने बनाने छोड़ो !!!



Image result for bhane bnana chodoदोस्तों ! इंसान को काम समय से निबटाने के तरीके खोजने चाहिए, ना की काम टालने के । जब बुद्धि का सकरात्मक प्रयोग करते हैं तब सफलता की तरफ अग्रसर होते है। और जब बहाने बनाते हैं तब असफलता की और अग्रसर होते हैं । 


बहाने बनाने वालो का जीवन अस्त व्यस्त रहता है :-बहाने बनाने वाले कोई भी कार्य समय पर नही करते । और ना ही सही तरीके से करते । ऐसे लोगो को कामयाबी भी मुश्किल ही मिलती है । इसलिए बहाने छोड़ो और अपना लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने का तरीका  सोचो । किसी भी कार्य को आधे अधूरे मन से नही पुरे मन से  सही तरीको से करो । आप जो करना चाहते हो ,उसे टालते रहे तो कभी भी कोई कार्य नही कर पाओगे। जीवन संघर्षो  से भरा है अगर आप कही पहुंचना चाहते हो तो कई विकल्पों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा । 

बहाने बाजी कामयाब होने की राह का सबसे बड़ा रोड़ा है :- बहाने बनाते तो सभी हैं कोई कम कोई ज्यादा । लेकिन किसी भी कार्य को ना करने के 85 % बहाने होते हैं और 15 % प्राब्लम होती हैं । 

बहाने बाजी की आदत से कैसे बचें ? :- बहाने बनाने में सबसे बड़ा रोल हमारी सोच का है । ये सोच ही आपकी नित नए बहाने बनाती है । अपने मामले में सबसे ज्यादा स्टीक बनो । बहाने बजी एक ऐसी बीमारी है जो थोड़ी बहुत किसी ना किसी काम में सबमे पाई जाती है । चाहे वो बच्चे हो ,बुजर्ग हो लेडिस हो या जेंट्स हो । 

1 द्रढ संकल्प से आप बहाने बनाने की आदत को बदल सकते हो :-किसी भी कार्य के लिए हमे द्रढ सकल्पित होना अनिवार्य है । मन बहाने क्यों नही बनाएगा ? इससे स्वछंद घूमने की आदत जो पड़ गई है । इसे कंट्रोल करने के लिए मन की नही दिमाग की सुनने की आदत डालो । 

2 अपनी बुद्धि को कम ना आंके :-अगर आपको लगता है की आप बुद्धि के कारण कमजोर हैं तो आप अपनी क्षमताओ  को सिमित न माने । कामयाबी के लिए योग्यता से ज्यादा रूचि होनी जरूरी है । ये मायने नही रखता की आप कितने बुद्धिमान हैं ये मायने रखता है की आप अपनी बूद्धि का इस्तेमाल कैसे करते हैं । हमेशा मन में ये विश्वास रखो की आपको आपकी मंजिल जरूर मिलेगी । 

3 नम्र बनें :-अगर ताना सही बनोगे तो लोग आपके विरुद्ध खड़े  जायेगे । कुछ लोग कामयाब होने के बाद घमंडी हो जाते हैं और घमंड की वजह से लोगो को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं । घमंड से शत्रु बना सकते हो दोस्त नही और कामयाबी बनाये रखने के लिए  या कामयाब होने के लिए दोस्तों की जरूरत  है ना की दुश्मनो की । 

4 डर को अपने ऊपर हावी ना होने दें :- ज्यादातर डर मानसिक होता है । चिंता उलझन लापरवाही ये सब मानसिक हैं । हम सोचते हैं की कहि घटा ना हो  जाये? फैल ना हो जाऊ ? लोग क्या कहेगे ? किस्मत ने साथ ना दिया तो ?ऐसे कई डर की वजह से काबिल इंसान कुछ नही क्र पाते और अफ़सोस करते जाते हैं । कुछ करके असफल होना कुछ ना करने के अफ़सोस से अच्छा है । नही तो पूरी जिदगी आपके मन में ये रहेगा कि  का मौका ना मिला या मैने मौका गवां दिया । अगर आप कुछ करके असफल होते हैं तो आपके मन में ये सन्तुष्टि रहेगी की आपने कोशिस  तो  की ।  






No comments:

Post a Comment