Friday, September 16, 2016

सही समय पर सही डिसीजन लेना अनिवार्य है !!!


Image result for nirnay lenaदोस्तों ! आप ये तो मानते हो कि किसी भी कार्य को  करने से पहले   हमे कुछ निर्णय ले ने पड़ते हैं । अगर हम सही समय पर सही डिशिजन  नही ले पाते तो हमारे समय और बुद्धि का दुरूपयोग होता है । हमारी चिंताएं बढ़ जाती हैं। हमे अब क्या करना है ? क्या नही करना है ? क्या उचित है या क्या अनुचित है ? किस कार्य से हमे प्रॉफिट है ? किससे नुकसान है ? ऐसे सवालो का जवाब हमे डेली खुद को देना पड़ता है । 


वैज्ञानिक और विश्लेषण युक्त सोच का आभाव हमे सही समय पर सही डिशिजन नही लेने देती :-  और इस देरी से समय का तो नुकसान होता ही है।  और कई बार हमारे हाथ में आया हुआ मौका भी निकल जाता है । इसलिए हमे अपनी सोच  को सही व तर्क संगत रखनी चाहिए। सही समय पर सही डिशिजन ना लेना का मतलब है अपने ऊपर विश्वास का ना होना । इसलिए  मानव की सोच वैज्ञानिक व विश्लेषण युक्त होनी चाहिए ।  

सक्सेस के लिए सही समय पर सही डिसीजन लेना अनिवार्य है :- लेकिन सही डिसीजन कैसे लें ? ये महत्वपूर्ण है। अगर हमारे अंदर सही गलत की समझ है। तो  हम सही समय पर सही डिसीजन ले सकते हैं । और अगर हमारे अंदर सही गलत का निर्णय करने की क्षमता नही है तो हम गलत डिशिजन ले लें गे। गलत डिशिजन का परिणाम हमेशा कष्ट कारी ही होता है। इसलिए सही डिशिजन लेना अनिवार्य है ।


सही डिसीजन से ही हम अपने जीवन में सक्सेस व खुश हाली ला सकते हैं :- इसलिए अगर आप अपनी लाइफ में सक्सेस व खुश हाली चाहते हो तो पहले अपनी बुद्धि को परखना होगा । खुद पर विश्वास करना होगा । और बुद्धि का सही प्रयोग करके सक्सेस प्राप्त करनी होगी । नही तो हम अपने और अपनों की जिदगी में कभी शकुन नही दे सकते। हमे कोई पसंद करेगा और हम सब के लिए टेशन ही बने रहेगे । 


 सही डिशिजन कैसे लें \   

माइड को कूल रखें:- ठंडे दिमाग से ही आप सही डिशिजन ले सकते हो । ठंडे दिमाग से जो भी कार्य किये जाते हैं उनकी गुणवत्ता कई गुना बढ़ जाती है । जब जीवन में कठनाई के छन आते हैं तब हम ठंडे दिमाग से हल निकाले तो हम कठनाइयों को आसानी से पार कर सकते हैं। ठंडे दिमाग से काम लेने वाले व्यक्ति ही घर ]समाज] व देश के विकाश में सहयोग करते हैं व नया अविष्कार करते हैं ।  

अनुभव से सीखें:- जब हम कोई भी कार्य करते हैं तो हमे पहली बार में सक्सेस मिले या ना मिले लेकिन अनुभव जरूर मिलता है। और उसी अनुभव के आधार पर हम सक्सेस की राह चुनते हैं । इसलिए अपनी हर गलती से हर कार्य से अनुभव जरूर लें । जब आपके पास अनुभव होगा तो सही डिशिजन लेने की क्षमता आप में  जरूर होगी । 

नए नए प्रयोग करो :- जब आप लाइफ में नए नए कार्य करोगे तो आपको नए नए अनुभव मिलेंगे जितनी आपसे गलती होगीं उतना ही आपका अनुभव बढेगा । इसलिए हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहो । गलती करते रहो  लेकिन एक गलती दुबारा मत दोहराना । नही तो जिदगी आगे बढ़ने का मौका दुबारा नही देगी । 

No comments:

Post a Comment