Thursday, September 1, 2016

समय के पाबंद व्यक्ति का व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है ।




Image result for samay ka pabandदोस्तों!जो लोग समय के अनुसार चलते हैं , समय का सदुपयोग करते हैं, वे ही जीवन में तरक्की करते हैं। दस मिनट पहले तैयार होकर जाने वाले लोग कई भाग दौड़ व परेशानियों से बच जाते हैं। और जिंदगी की हर दौड़ में आगे रहते हैं। मोहमद अली ने कहा था  

" एक इंसान के रूप में जितना सम्पूर्ण होता है अपने आप को उतना ही   साबित करने की आवश्यकता कम पड़ती  है " 

सोचने के लिए समय निकालें  और जो कार्य जरूरी हैं उनकी लिस्ट बनाएं :-हमे क्या करना है ? क्या कर  रहे हैं ? और क्या करना चाहिए ? इन  बातो पर जरूर ध्यान देना चहिये । जब आप जरूरी कार्यो की लिस्ट बनाओगे तो आपका ध्यान उन कार्यो पर होगा जो आपके लिए अनिवार्य हैं । और आप उन कार्यो को छोड़ दोगे जो आपका समय बर्बाद करते हैं । इससे आपके पास काफी समय बचेगा । समय प्रबंधन कोई जादु नही है  समय प्रबन्ध का अभ्यास इंसान को सम्पूर्ण बनाता है । और जब हम समय मैनेजमेंट सीख लेते हैं  तो हम समय का सदुपयोग करने लगते हैं । और हर पल की अहमियत समझने लगते हैं ।  

जो भी कार्य करें प्लांनिग से करें :-हमारी योग्यता का सही से उपयोग हो इसके लिए हमारी प्लानिग  भी उसी तरह की होनी चाहिए । जिससे की हमे  सही नतीजे प्राप्त हो, हमे अपनी योग्यता को पहचानना आना चाहिए ।  हमारी किस चीज में रूचि  है ? हम क्या कर सकते हैं ? और उसे बेहतर करने के लिए क्या कर  सकते हैं ? इसके बाद किस कार्य को करने के लिए कितना समय देना जरूरी है ? उतना समय दें । जिस चीज में आपकी   रूचि  है आप उसे  किये जाते हैं । लेकिन अपनी कमियों को ढूढ़कर उन्हें सुधारना  भी चाहिए ।    
                                   
समय के महत्व को समझें :- कई लोगो  को  कहते  सुना होगा कि  हमारे पास समय नही  है।  किसी के लिए ये सत्य है और किसी के लिए महज बहाना । जिन कार्यो में हमारी रूचि  होती है, उन कार्यो के लिए समय निकाल ही लेते हैं । समय तो सब के पास में चौबीस घण्टे ही हैं, ये आपके हाथ में है आप कितना क्वालटी से यूज करते हो कितना वेस्ट करते हो।  जब तक आप कार्य में पर्याप्त समय नही देगें, तब तक आप अपने लक्ष्य  तक पहुँचने में  विलम्ब करते रहोगे। खाली बैठने का मतलब है समय की बर्बादी के  साथ साथ खुद की  बर्बादी । ये किसी को भी  नही पता कि आपका भविष्य कैसा होगा ?  एक बात निश्चित  है  जब आप बड़ा सोचोगे ,बड़े सपने देखोगें, कड़ी मेहनत करोगें तो जरूर कुछ अच्छा पाओगे । सही कहा किसी ने - 

        "निम्न स्तर  की कीमत पर कोई विजय संभव नही होती "  

 हमे ये जरूर सोचना चाहिए कि हम अपना समय उन्हीं गतिविधियों में लगाए, जो हमारे लिए जरूरी है । हमे अपना 70 प्रतिशत  से 80 प्रतिशत तक का समय ऐसे कार्यो में लगाना चाहिए जो हमारी योग्यता व  प्रतिभा को निखारे । ये जो अनमोल  जिदगी  मिली है, इसे बेवजह  की चीजों में बर्बाद ना करें । 


सुनहरे भविष्य के लिए वक्त का इंतजार ना करें :- जो लोग समय का इंतजार करते हैं, वे लोग  इंतजार  ही करते रह जाते हैं । जो लोग कहते हैं सब ठीक हो जायेगा, समय का इंतजार करो। ये सोच उन्हें आलसी बना देती है। आलस्य सफलता का सब से बड़ा दुश्मन है । किसी ने सही कहा है कि - 

"हम अतीत को तो नही बदल सकते लेकिन अपनी गलतियों को सुधारकर आगे सफलता की दौड़ के लिए तैयार हो सकते हैं । जीतता तो वही  है जो शिखर तक पहुँचने के लिए दौड़ में शामिल होता है ।  

हर दिन नई शुरुआत लेकर आता हैं :-


" कोई व्यक्ति अतीत में जाकर तो शुरुआत नही कर सकता, लेकिन कोई भी व्यक्ति अभी शुरुआत कर सकता है| और एक नया अंत प्राप्त कर सकता है "

              -कार्ल बार्ड 

मेरा कुछ  नही  हो सकता , में थक गया हूँ ,मेरी जिदगी में कुछ नही है, मेरी किस्मत कभी साथ नही देती , मेरी जिदगी में कभी ख़ुशी नही आ सकती। .....  ऐसे  नैगेटिव शब्दो को भुलाकर जिदगी की नई शुरुआत करें हर रोज सूरज की पहली किरण आशा और उमीद लेकर आती है । अतीत को भूलना असंभव है लेकिन अपने जीवन के घोर अँधेरे और असफलता को बदलने की कोशिश जरूर कर सकते हैं । पुरानी गलतियों से सीख लेकर जो नए सिरे से चलता है उसे शुरुआत तो पहले कदम से ही करनी  है । उठो सब कुछ भुलाकर अपना पहला कदम उठाओ । नया  दिन आपका इंतजार कर  रहा है और आप आज तक बहुत समय बर्बाद कर  चुके हो । 


समय का पाबंद होना सीखें :-आपको अपने साथ साथ अपने दोस्तों को भी समय का पाबन्द होना सिखाना होगा|  नही तो ये लोग आपके गोल्डन समय को नष्ट कर देगें। लेकिन इन्हें सीखाने से पहले खुद टालमटोल की आदत को बदलना होगा । कोई भी इंसान सीखाने से ज्यादा  देखकर सीखता है । समय प्रबंधन से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं । जिसे आप थोड़ी सी मेहनत से सीख सकते हो। टाइम मैनेजमेंट की सबसे सही बात यही  कि हर काम तेजी के साथ साथ सही तरीके से होता है। अगर आप पूरी योजना बनाकर चलें तो दिन में तय किये हुए सभी कार्य आसानी से पुरे होते हैं । 


कोई भी कार्य कल पर टालने की बजाए आज और अभी करने में विश्वास रखें :- किसी कार्य को करने का एक निश्चित समय होता है । अगर उसे समय से नही किया जाये तो कई चीजें प्रभावित होती हैं । और जो कार्य आप कल पर टाल रहे हो, उस कार्य के होने की कोई गारन्टी नही है । या फिर आपके अंदर उस कार्य को करने का जज्बा ही नही हैं। काम को टालने का मतलब है - अपनी साख व  विश्वास खो देना । जब हम किसी काम को लटकाये जाते हैं तो फिर एक समय के अंतराल वो हमारे सर पर तलवार की तरह लटक जाता है । और समय निकल जाने पर जब काम को करोगे तो उसकी क्वालटी पर असर जरूर पड़ेगा । अगर आपको काम लटकाने की आदत बन चुकी है तो सावधान आपको इसका खामयाजा भी भुगतना पड़ सकता है ।  

समय को पकड़ कर रखें :-जैसे बूंद -२ से घड़ा खाली हो जाता है उसी तरह पल -२ से जीवन घटता चला जाता है । समय ही जीवन है इस का सदुपयोग करें । वरना एक दिन जीवन ही बर्बाद हो जायेगा । जो लोग दायित्वों व दिनचर्या के चलते समय का सही  सदुपयोग करते हैं वे निश्चय ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं । अगर आप कहते हो देर करना नही चाहते देर हो जाती है । तो आपने ये सोचा है देर क्यों हो जाती है ?अगर आप देर का पता लगा लें और सचेत हो जाएं  तो तुरन्त  छोड़ कर अन्य कार्य के पाबंद हो जाएंगे । इस आदत को बदलने की  पहली शर्त यही है की आप समय के पाबन्द हो जाएं । 
  




        

No comments:

Post a Comment