" विश्वास संकट का साथी है"
आत्मविश्वास इंसान को समस्याओं व बाधाओं से निबटने में सक्षम बनाता है । इसलिए अपनी नाकामयाबी पर हताश न हो और ना ही अपने विश्वास को कमजोर पड़ने दें ।
आत्मविश्वास की शक्ति को दोहन करने की आवश्यकता है :- जब आप अपने आत्मविश्वास की शक्ति का दोहन करोगे तो पता चलेगा कि जो आप अब तक आम इंसान बनें हुए थे वो सिर्फ आत्मविश्वास की कमी से बने हुए थे। आत्मविश्वासी लोग अपने को कमजोर या अभागा नही मानते । जो इंसान अपनी समस्याओं के सरूप को समझकर उनके निवारण में लग जाता है वही इंसान है आत्मविश्वासी कहलाता है ।
आत्मविश्वास से पग पग पर आशा ,सुरक्षा ,निर्माण व अद्रश्य शक्ति का अनुभव होने लगता है । और खुद पर दिनों दिन विश्वास बढ़ने लगता है ।
आत्मविश्वास से ही सक्सेस की सीढ़ी चढ़ सकते हो :-ये मत सोचो की लोग आपका सपोट करें, तब आप कुछ कर सकते हो। ये सोचो की मुझे अपने बल पर ही करना है । योग्यता ,साहस और द्रढ़ इच्छा से ही आप कुछ कर सकते हो। जो बोलते हो हमेशा वो ही कार्य करो । जिनकी कथनी और करनी में फर्क होता है, उन पर ना कोई विश्वास करता है और ना समाज में उनकी कोई वेल्यु होती है ।धर्म गर्न्थो में बताया है -
" आपके अंदर अनन्त शक्ति भरी पड़ी है जिसकी आपको खबर नही है जिस दिन आपको उसका पता चलेगा उस दिन आप सफल हो जाओगे । और शक्ति आपके अंदर ही नही सब के अंदर है सिर्फ इसे पहंचाने की जरूरत है "
" आपके अंदर अनन्त शक्ति भरी पड़ी है जिसकी आपको खबर नही है जिस दिन आपको उसका पता चलेगा उस दिन आप सफल हो जाओगे । और शक्ति आपके अंदर ही नही सब के अंदर है सिर्फ इसे पहंचाने की जरूरत है "
जिन्हें खुद पर विश्वास होता है वे ही समाज में अलग मुकाम हासिल करते हैं :- आप पर कोई विश्वास करे या ना करे आपको खुद पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए । थामस अलावा एडिस ने १०,००० बार असफल होने पर भी अपना विश्वास नही खोया था । बल्कि उनका कहना था कि मेने १० हजार तरीके खोजे हैं जिनसे ये कार्य सकते ।
ज्यादतर लोग परेशान होकर प्रयास करना बन्द कर देते हैं । जब की जितना बड़ा काम होग्स उतनी समस्याएं आएगी, परेशानी रहेगी । खुद पर विश्वास करो और कार्य में जुटे रहो । अगर आपको खुद पर विश्वास है तो दुनिया वाले कितने ही आज अदाएं ,कितना डिमोटिवेट करें आप अपने कार्य में सक्सेस हो कर रहेगें । और अगर आपको खुद पर विश्वास नही हैं, तो लोग आपका कितना ही स्पॉट करें , कितना ही मोटिवेट करें, आप सक्सेस नही हो सकते ।
आपका आत्मविश्वास जितना अधिक होगा, आपकी योग्यता भी उतनी ही निखर कर सामने आएंगी :- एक योग्य इंसान आत्मविश्वास से भरा होता है । छोटी छोटी बातो पर ना बिगड़े इससे आपकी छवि बिगडती है । जीतते तो वही हैं जो खुद पर भरोसा रखते हैं ।
"मैकडोनलस का विचार 52 वर्ष की उम्र में आया था । उन्होंने अपने विचार पर व स्वयं पर विश्वास किया "
आज वो कामयाब हैं और इतना कमा रहे हैं कि - 5 हजार करोड़ साल का दान करते हैं । अपने कार्य में तब तक लगे रहो जब आप कामयाब नही हो जाते। ट्राई अगेन ट्राई अगेन । हर कार्य में पहली बार में ही सफलता नही मिल जाती ।
"स्टीफन की पहली पुस्तक 'केरी '30 बार ख़ारिज कर दी गई थी, और उसे उठाकर रद्दी में फेंक दी थी । उनकी पत्नी ने हर बार उठाकर आगे दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया । आज ये बुक इतिहास में दर्ज हो चुकी है और इसकी ३५००० हजार प्रतिया से ज्यादा बिक चुकी हैं । खुद पर विश्वास रखो धैर्य रखो और अपना प्रयास जारी रखो "
No comments:
Post a Comment