Monday, September 26, 2016

क्या आपकी कथनी और करनी एक है ?



Image result for kathni aur karniदोस्तों ! किसी ने मुझसे पूछा की सफलता  और असफलता का सबसे बड़ा कारण क्या है ? 



मैने उसे दो  सफल और असफल लोगो के बारे में कुछ जानकारी लेने के लिए, उनके आस पास रहने के लिए, और उन्हें  नजदीकी से जानने के लिए कहा । जब कुछ दिन बाद वो मुझे मिला तो मैने उससे पूछा की बताओ दोनों में क्या फर्क है ? 


उसने मुझ से कहा कि  मैने जब  उन दोनों लोगो को पास से जाना तो सबसे बड़ा एक फर्क मिला। जो सफल व्यक्ति है वो बोलता कम है और जो बोलता है उसे हर हल में  पूरा करता है । और जो असफल व्यक्ति है वह बोलता बहुत  कुछ है लेकिन जो कहता वह  करता नही है ।  इस आदत के चलते सफल व्यक्ति पर सब भरोसा करते हैं और असफल पर कोई भी भरोसा नही करता ।   


दोस्तों ! कथनी और करनी का फर्क ही इंसान को सफल व असफल बनाता है। इस लिए जो बोलते हो उसे पूरा करो। नही तो लोग आप पर विश्वास नही करेगे । और जब आप पर विश्वास ही नही करेगे तो फिर वो आपका सहयोग नही  कर  पाएंगे और बिना सहयोग के आप सफल नही हो सकते।एक आदत की वजह से आप पूरी जिदगी सकूँन  भरी भी जी सकते हो और असफलता गरीबी लाचारी भरी भी जी सकते हो । आपके हाथ में है आप कैसी जिदगी जीना चाहते हो । मेरी मम्मी कहती हैं कि -


" हाथ का सच्चा जुबान का पाबंद  और चरित्र वान व्यक्ति रोड पर बैठकर भी कमा के खा सकता है "  


और जिस इंसान के अंदर ये क्वालटी नही है उसे विरासत में करोड़ो भी मिल जाए तो उसे बर्बाद  कर  देगा । अगर सफलता चाहते हो तो ये तीन उसूल जीवन में उतार लो । 





No comments:

Post a Comment