
आपको एक आंखों देखी घटना सुनाती हूं - एक नई नई शादी हुई थी ।
वो लड़की बड़े परिवार से थी। उस लड़की का चाचा उस लड़की का हम उम्र था। जो काफी स्मार्ट और खुश मिजाज किस्म का इंसान था। जब हम उम्र के होते है तो रिस्तो में रिस्तो के साथ साथ एक दोस्तों जैसा रवैया रहता ही है। लड़की का भी अपने चाचा से ऐसा ही रिस्ता था ।
वो लड़की बच्चों में सबसे बड़ी थी। लड़की के भाई सबसे छोटे थे। चाचा सारे भाइयों में छोटा था। इसलिए कई बार तीज त्यौहार देने के लिए चाचा आता । वो दोनों ऐसे ही हंसते बोलते जैसे शादी से पहले बात करते थे ।
ये बात लड़के वालो के परिवार को अच्छी नही लगी। उन्होंने लड़की के चाचा से वहा आने के लिए मना किया। इससे लड़की ने ऑब्जेक्शन उठाया की मेरे चाचा त्यौहार नही लेकर आएंगे, तो कौन आएगा मेरे भाई छोटे हैं ?
लड़की के ऑब्जेक्शन उठाने पर लड़की का पति उसे शक की निगाहों से देखने लगा । और बात बे बात लड़ना झगड़ना टॉर्चर करने लगा। जब ये बात बढ़ती गई तो लड़की के घर वालो को पता चला । उन्होंने उसे काफी समझाया बुझाया लेकिन उसके पति के दिमाग से ये बात नही निकली ।एक दो महीने के बीच में ही ये ऐसी गलत फेमी पैदा हुई कि उनकी घ्रस्ति ही उजड़ गई ।
लड़की का उसके घर आना जाना बन्द करवा दिया गया। लड़की ने भी अपने जीवन में शांति बनाये रखने की सोच कर अपने घर ना जाने की बात मान ली ।
घर वालो के दवाब में आकर लड़के ने समझोता तो कर लिया। लेकिन उसके मन से शक का बीज नही निकला। और उसका शक बढ़ता ही गया । कुछ साल ऐसे ही चलते रहे आपस में लड़ाई झगड़े होते रहे । और इस बीच उनके बच्चे भी हो गए ।
उसका पति उस को अपने घर जाने के लिए मजबूर करने लगा । लड़की की सास नन्दों ने बच्चो की वजह से स्पोट करा। उनका कहना था ये गलत फेमी है। बच्चो को कहा छोड़ेगी बच्चे बर्बाद हो जायेगे । और उसे नही जाने दिया ।
विश्वास का धागा अगर टूट जाये तो फिर नही जुड़ता । ऐसे ही इनके बीच सालो में भी वो विश्वास का धागा नही जुड़ा। और उनके बीच का झगड़ा बढ़ता गया। पति घर परिवार से दूर होता गया और किसी और लड़की के चक्कर में आकर एक दिन वो उन्हें छोड़ हमेशा के लिए घर से निकल गया ।
विश्वास का धागा अगर टूट जाये तो फिर नही जुड़ता । ऐसे ही इनके बीच सालो में भी वो विश्वास का धागा नही जुड़ा। और उनके बीच का झगड़ा बढ़ता गया। पति घर परिवार से दूर होता गया और किसी और लड़की के चक्कर में आकर एक दिन वो उन्हें छोड़ हमेशा के लिए घर से निकल गया ।
वो अनपढ़ बराबर लेडिस ने अपने बच्चो को खुद पाल पोश कर बड़ा किया और विवाह शादी की । एक शक ने बसा बसाया घर उजाड़ दिया, बच्चो से उनके पिता को छीन लिया, और माँ से बेटे को छीन लिया , बहन से भाई छीन लिया । हँसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया । पत्नी के लिए शादी जन्म भर की सजा बन गई ।
No comments:
Post a Comment