
आत्मविश्वासी इंसान किसी की परवाह नही करता :- वो ये नही सोचता की दुनिया क्या कहेगी । जिसे वो सही मानता है उसे करता है, चाहे दुनिया साथ दे या ना दे । सुनहरे भविष्य की कल्पना करता है ।और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखता है ।
हमेशा पोजेटिव नजरिया रखता है :-अपने विचारो को दुसरो के सामने रखने से नही हिचकता । जब हम कोई नया काम शुरू करते हैं तो लोग कई तरह की बाते बनाते है इससे हमारा विश्वास डगमगा जाता है । अगर आपको अपने सपने पर या मन में थोड़ा सा भी संदेह है तो आपका मन डामाडोल रहेगा । इससे आपका अवचेतन मन सपने को ग्रहण नही कर पायेगा । जब आप सोचते हो की आप इस कार्य को कर सकते हो तो आपका अवचेतन मन इसको सच मान लेता है और लक्ष्य प्राप्ति में लग जाता है ।
अपनी जिम्मेदारी से चलता है :- खुद को भविष्य का निर्माता मानकर कार्य करता है। खुद को कहा पहुचना है ? कैसे पहुचना है ? किस की मदद ले सकता है ? कब तक पहुचना है ? पूरी प्लानिग से काम करता है । दुनिया में कोई भी ऐसी इच्छा नही है जिसे पूरा नही किया जा सकता । आत्मविश्वासी जानता है कि जो भी इच्छा जाग्रत होती है उसे अवश्य पूरी की जा कर सकती है । ईसा मसीह ने भी कहा है -
" मागो वो तुम्हे दे दिया जायेगा ,जो तुम ढूडोंगे वो तुम पाओगे । तुम खटखटाओ तुम्हे दरवाजा खोल दिया जायेगा"
आत्मविश्वासी लोग अनिश्चता से नही घबराता :-कोई भी काम बेधड़क करने के लिए तैयार रहता है। असफलता मिलने पर टूट कर नही बिखरता है। असफलता को स्पीड ब्रेकर की तरह लेता है उसमे जो गलतिया हुई हैं उन्हें सुधारकर आगे बढ़ता है ।
आत्मविश्वासी लोग बड़ी से बड़ी समस्या को भी मुस्कराकर झेल जाते हैं :-हर समस्या खुद को सुधारने का मौका भी देती है । ऐसा मुमकिन नही है की हर इंसान को पहले प्रयास में ही सफलता मिल जाये । ऐसे कई उदहारण हैं जिन्हें पहले असफलता हाथ लगी और बाद में कामयाबी का पंचम लहराया ।
" जब कोहरा बहुत गहन छाया हो ओस की बूंद टपक रही हो ,तब भी सूरज चमक रहा होता है । कोहरा हटने के बाद सूरज आपको चमकता हुआ ही मिलेगा । कोहरा सूरज के तेज को कुछ समय के लिए ढक तो सकता है लेकिन उसके तेज को कम नही क्र सकता"
इसी तरह से समस्याएं काबिल इंसान की, गति को धीमी कर सकती हैं लेकिन उसे कामयाब होने से रोक नही सकती ।
इसी तरह से समस्याएं काबिल इंसान की, गति को धीमी कर सकती हैं लेकिन उसे कामयाब होने से रोक नही सकती ।
अपनी गलतियों को स्वीकार करके सुधारने की कोशिस करता है :-जीवन में कोई न कोई गलती जाने अनजाने हो ही जाती है । उसे लेकर ना बैठे । आप अपने जीवन के लिए स्वतन्त्र हैं अपने भाग्य के निर्माता हैं ।
" लर्न फ्रॉम पास्ट ,लीव फॉर टुडे ,एंड प्लान फोर टुडे "
No comments:
Post a Comment