
क्यों करते हैं और लोगो को अपने मुताबिक चलाने की कोशिस ? जो लोग हर जगह अपनी चलाने की कोशिस करते हैं उन लोगो में कही ना कही आत्मविश्वास व आत्मबल की कमी रहती है । ऐसे लोग अपनी चलाकर खुद को साबित करने की कोशिस करते हैं । वो ये दिखाने की कोशिस करते हैं जो कुछ हूं वो "में" हूं । में सही हुं और सामने वाला इंसान गलत हैं ।
अपनी चलाने वालो का ईगो दुसरो को एक्सप्ट नही करता :- जो खुद किसी योग्य नही होते उन्हें अपने कुछ होने की वेल्यु चाहिए। वो उस वेल्यु को पाने के लिए हर जगह अपनी चलाता है । और जब उन की नही चल पाती तो वो गुस्सा करता है तोड़ फोड़ करता है व लड़ाई झगड़े का माहौल क्रियेट करता है ।
कैसे लोग करते हैं अपनी चलाने की कोशिस :- दोस्तों मेरी लाइफ में ऐसे लोगो की तादाद सबसे ज्यादा रही है। और में ये मानती हूं की फैल्यर लोग ही अपनी चलाने की ज्यादा कोशिस करते हैं। में ज्यादतर फैलियर लोगो के बीच रही । जो घर में फेल थे रिस्तो में थे या फिर अपनी बिजनिस में फेल थे। इन सब लोगो से मुझे एक अनुभव मिला की इंसान फैल होता है सिर्फ अपनी गलत आदतों से और टेशन क्रेयट करता है हर अपने से जुड़ने वाले इंसान को। सही कहा था किसी ने -
" एक फैल्यर इंसान सैकड़ो को टेशन देता है और एक सक्सेस इंसान सेकड़ो को शकुन देता है "
क्या करें ऐसे लोगो का ? दोस्तों ऐसे इंसानो के लिए अगर आप अपनी पूरी लाइफ भी इन पर कुर्बान कर दो तो भी ये खुश नही रह सकते । क्यों कि ये खुद से ऊपर नही सोच सकते ऐसे लोग जीते है अपने लिए और मरते हैं अपने लिए । इन्हें कितनी ही प्रायटी दिए जाओ इनकी प्रायटी की भूख कभी खत्म नही होगी । और आप की थोड़ी सी चूक होते ही ये आपकी जान के लिए बबाल खड़ा कर देगें । नाटक करने में ऐसे लोगो को मज़ा आता है ।
कैसे सुलझे अपनी चलाने वालो से :- दोस्तों मेरी निगाह में तो इनका एक ही इलाज है की इनके चलाये ना चले जब भी ये अपनी चलाने की कोशिस करें तभी इनसे कुछ दुरी बना ले ये नाटक करते है तो करने दे इनकी किसी भी बात पर रिएक्ट ना करें जितना आप इनके चलाये चलोगे उतना ही ये आपको टार्चर करेगें । और जब आप इन्हें प्रायटी देना बन्द कर देगें ये अपने आप ही सही राह पर आ जायेंगे ।
अपनी तरफ से गलती ना करें और दूर तन से हो ना की मन से अगर मन से दूर हो गए तो फिर आपको कोई नही मिला सकता ।
Bilkul shai likha hai ,very much informative...good
ReplyDelete