
अब प्रॉब्लम ये है कि सच्चा दोस्त कौन है ?,और यूज करने के लिए कौन दोस्त बनने का नाटक कर रहा है ये कैसे पहंचाने ? सच्चा दोस्त तो कोई एक दो ही होते हैं । और किसी विरले इंसान को ही सच्चे दोस्त मिलते हैं। वरना बिना स्वार्थ के कोई किसी को नही पूछता। जो यूज कर रहे हैं वो बहुत मीठा बोलेगे, चापलूसी करेगें । लेकिन जो सच्चे हैं वो आपके आगे पीछे नही घूमेंगे क्यों कि उन्हें आपसे कोई स्वार्थ नही है। वे सिर्फ दोस्त हैं और दोस्ती के नाते ही आपसे रिस्ता रखेंगे । तो आइये जानते हैं सच्चे दोस्तों की खूबियां -
वो आपसे दिल से जुड़ते हैं :- ऐसा नही है की वो आपके सामने मीठा मीठा बोलेगे और पीछे आपकी बुराई करेंगे । सच्चा मित्र तो वो है जो आप की बात बुरी लगे तो उसे सामने ही टोक दे और आपकी अच्छाइयों को देखें। वो छोटी छोटी बातों का बतंगड़ नही बनाते अगर उनसे कोई गलती हो तो वो माफ़ी मागने में भी नही हिचकते ।
उन्हें आपकी तरक्की से जलन नही होती :- आपकी सफलता को देखकर उन्हें जलन नही होती । बल्कि वो आपकी खुशियां दिल से सेलिब्रेट करेगें । और आप की सफलता में आगे बढ़ने में मदद करेगे । ये होगा की आपकी जिदगी में कोई ख़ुशी आई और वो जलन की मारे पीछे हट गए ।
आपका बैकबेलस कम होने से आपको दीन हीन नही समझेगे । और ना ही कभी आपको हीन महसूस होने देगें :- अगर आपका सच्चा दोस्त आपसे ज्यादा काबिल है, सम्रद्ध है , या कोई भी क्वालटी आपसे बेहतर है तो वो कभी भी अपनी उस क्वालटी का आपके सामने दिखावा नही करेंगे । अगर आपके सामने दिखावा कर रहे हैं या आपको निचा दिखा रहें है तो वे आपके सच्चे दोस्त नही हैं ऐसे लोगो से दुरी बनाकर रहें वे कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं ।
आप पर शंक नही करगें:- अगर आपकी कोई बात समझ में नही आई तो वो समझने की कोशिस करेंगे किसी भी बात को लेकर वो नाराज नही होंगे। अगर किसी के कहने में आकर वो भला बुरा कहते है या लड़ते झगड़ते हैं तो वो आपके सच्चे दोस्त नही हो सकते । अगर कोई बात गलत हुई भी है तो पहले उस बात की तह तक पहुचेंगे । और समाधान निकल कर आगे बढ़ जाएंगे ।
आपसे स्वार्थ से रिस्ता नही जोड़ेंगे :- आज कल ज्यादा तर लोग बाग स्वार्थ के लिए रिस्ता जोड़ते हैं । कहते हैं -
" पूछेगें लोग आप कैसे हैं ,जब तक आपके पास में पैसे हैं "
लेकिन सच्चा दोस्त कभी भी स्वार्थ नही रखता । बल्कि जरूरत पड़ने पर आपकी मदद जरूर करना चाहेगा । आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित जरूर करेगा ।
" पूछेगें लोग आप कैसे हैं ,जब तक आपके पास में पैसे हैं "
लेकिन सच्चा दोस्त कभी भी स्वार्थ नही रखता । बल्कि जरूरत पड़ने पर आपकी मदद जरूर करना चाहेगा । आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित जरूर करेगा ।
आपको दुसरो के सामने नीचा नही दिखाएंगे और ना ही किसी को दिखाने निचा दिखाने देगें :- अगर आप लोगो के बीच में कोई दीवार खड़ी हो भी गई है तो पीछे हट जायेगे लेकिन ओरो के सामने आप को नीचा नही दिखाएंगे ।
दोस्ती करने में जल्द बजी ना करें :- कई बार हम गलत लोगो से दोस्ती कर बैठते हैं । बाद में पता चलता है की ये दोस्ती के लायक ही नही था। ऐसे में अगर रिस्ते टूटते हैं तो दुनियां तमासा देखती है, आप लोगो के बीच में हाथ धोती है। और नही तोड़ते तो पूरी जिदगी ऐसे दोस्त ढोने पड़ते हैं । इसलिए मेरा मानना तो ये है की दोस्ती का हाथ गलत आदमी के सामने मत बढ़ाना नही तो ये दोस्त जिदगी भर आपके जीवन में शूल की तरह चुभते रहेगें ।
No comments:
Post a Comment