आत्मविश्वास हम कई तरीके से बढ़ा सकते हैं -
- योग्यता बढ़ाएं :- अगर आप कामयाबी चाहते हो तो उस कार्य को करने से पहले खुद को सक्षम बनाना अनिवार्य है । तभी आप कामयाब हो सकते हो । सपनों को व्यवहारिता के तहत ही पुरा कर सकते हो ।
- कार्य निश्चय करें :- कार्य निश्चय करते ही प्रतिभा जाग्रत होने लगती है , आत्मविश्वास बढ़ने लगता । जिससे व्यक्ति जो करता है दृढ़ता के साथ करता है ।
- हमेशा आगे बैठे :- अक्सर देखा जाता है कि जिन लोगो में आत्मविश्वास की कमी होती है वे मीटिंग या क्लास रूम में पीछे बैठते हैं ।अगर जिदगी में आगे बढ़ना चाहते हो तो जिदगी के हर फिल्ड में आगे रहना सिखों ।
- खुद पर विश्वास करके पहला कदम उठाएं :- किसी को भी अपने ऊपर पूरी तरह विश्वास नही होता। सबको डर लगता है लेकिन अगर आप डरते रहे तो जिदगी में कुछ भी हासिल नही कर पाओगे । जब हम खुद पर विश्वास करते हैं तो हमारी सोच पोजेटिव बनती है।स्थिति चाहे कोई भी आत्मविश्वास झलकता ही नही है हमे शक्ति भी देता है । हमारे अंदर विश्वास होता है लेकिन कई बार हम अपने विश्वास पर ही विश्वास नही करते। एक बार खुद पर विश्वास करके पहला कदम उठाओगे तो देखोगे की आगे का रास्ता खुद पर खुद खुलता चला जायेगा ।
- खुद पर व ईश्वर विश्वास रखें :- जो व्यक्ति खुद पर विश्वास करता है उस परम् सत्ता पर विश्वास करता है, वो कभी विचलित नही होता। क्यों कि उसकी सोच पॉजेटिव बन जाती है। समस्याओं को झेलने और सुलझाने की क्षमता बढ जाती है। परेशानी तो हर उस इंसान के जीवन में आती ही हैं जो कुछ नया करता है । उनमें शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसके जीवन में संघर्ष ना रहा हो । संघर्ष ही छिपे आत्मविश्वास को जगाता है । लेकिन जो खुद पर भरोसा करके धैर्य से उन समस्याओं को पार कर जाता है उनके लिए किस्मत का दरवाजा खुल जाता है। फिर वो पीछे मुड़कर नही देखता । आप तमाम उन कामयाब लोगो की हिस्ट्री उठाकर देखो जो बिना बेकग्राउंड और बिना गॉडफादर के रस चखा है ।
- किसी के भी सामने अपनी बात रखते हुए संकोच ना करें :- आप अपने कार्य में निपुण हैं ,समय के पाबन्द हैं और फिर भी अपने सहयोगियों के सामने अपनी बात रखते हुए हिचकते हो तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल कमजोर है। कॉन्फिडेंस बनाएं रखने के लिए लोग बागों से बातचीत जारी रखना जरूरी है ।
- आप जैसे भी हैं खुद से प्रेम करें :- आप जिन चीजो को बदल नही सकते उनके बारे में ना सोचें । अगर आप ही अपने बारे में अच्छा नही सोच सकते तो दुसरो से कैसे उमीद कर सकते हो कि वो आपके बारे में अच्छा सोचें ?
- सबसे मुस्कराकर मिलें :- मुस्कराहट आत्म विश्वास की पहंचान है । किसी को आप मुस्कराकर ही अपना बना सकते हो । आत्मविश्वास के सहारे ही आप समस्याओं से संघर्ष करते हुए लक्ष्य तक पहुच पाओगे ।
- आईने के सामने प्रक्टिस करो :- कहते हैं - " प्रक्टिस मेक्स परफ़ेक्ट "
जो कार्य नही आता उसे सीखे। कार्य ना आना गलत नही है, उसे ना सीखना गलत है । किसी भी कार्य को सिखने में समय जरूर लगता है ।
" मुश्किल चीजो में समय लगता है ,और असंभव चीजो में थोड़ा और लगता है "
" मुश्किल चीजो में समय लगता है ,और असंभव चीजो में थोड़ा और लगता है "
- अपने बारे में नैगेटिव ना सोचें नैगेटिव सोच इंसान को कमजोर बना देती है । लोग आपके बारे में कितना ही नैगेटिव बोले लेकिन आप को खुद पर पूरा भरोषा होना चाहिए । आपका विश्वास खुद पर से कम नही होना चाहिए । रुकावट व तीखी बातो से इरादा और मजबूत होना चाहिए । जो समाज के ताने व्यंग को सकारात्मक रूप में लेते हैं वो ही जीवन में सक्सेस का रस चखते हैं ।
- समस्याओं से ना घबराएं :- समस्याएं सभी के जीवन में आती हैं । जो उन स्थिति मे आत्मविश्वास को स्थिर रखता है । वो हर कठिन परिस्थिति को काबू में कर लेता है । आपका विश्वास ही आपकी छिपी हुई योग्यता को उजागर करता है व आपके गुणों में व्रद्धि करता है ।
No comments:
Post a Comment